दो लाइन की sad शायरी अक्सर तब काम आती है, जब हम उदास होते हैं और अपने मन की बात किसी से कह नहीं पाते। तब इन्हेंपढ़कर थोड़ी राहत महसूस होती है।    

तब ज़रुरत होती है, 2 line ka गंभीर स्टेटस Share करने की लेकिन जज़्बातों को सही शब्दों में बयां करना थोड़ा मुश्किल होता है। 

इसलिए मैंने इस संकलन में आपके लिए 2 लाइन की दर्द भरी शायरी के साथ-साथ Sadness Quotes शामिल किये हैं, जिन्हें आप कभी भी पढ़ सकते हैं।

दो लाइन की sad शायरी | Thoughts In The Remembrance Of PAIN

आइए 2 लाइन का sad status पढ़ना शुरू करते हैं –

1.

तेरी शहर में तलाशे तुझे बहुत,  

तू ना मिली मुझे शामें गुजरी बहुत, इस दिल को कैसे समझाऊं बता, 

तेरी रुसवाई ने उसे रुलाया है बहुत

 

2.

मुझे हर तरफ बस तेरी अक्श दिखे,
संभालना चाहूं भी खुदको, तो तेरी यादों ने पहरा दे रखा है

 

3.

दर्द से मेरा रिश्ता कुछ ऐसा है की
अब फर्क नही पड़ता कितने हरे हैं और कितने मिलने वाले हैं

 

4.

जब रूह एक जिस्म दो कुछ ऐसी बातें थी हमारे दरमियाँ,

फिर कैसे सांस ले पाते हो तुम मेरे बिना 

 

5.

मेरा एक काम कर दो,

जिस पल में तेरे होने से मुझे सुकून मिलता था मुझे मेरा वो वक्त लौटा दो 

 

6.

इस दिल को तसल्ली है कि तु अपनी आशियां में घुल रही है,

हम बर्बाद ही सही पर तु खुश रहे

 

7.

हमे लगा था हमारी प्यार की डोर तुम्हें मेरी तरफ खिंच लाएगी,

वो प्यार एक कली की तरह खिलने लगे थे,

पर हमें क्या पता था इस कली के साथ एक सक का कांटा भी था 

 

8.

जब‌ सारी दुनिया चैन की नींद सोती है,

तब अगली सुबह किस्मत किस मोड़ पर ले जाएगी,

मेरा दिल बस यही सवालों के साथ जुझता है  

 

9.

ए रात कोई ख़्वाब भेज जिसे सुकुन से देख सकूं मैं,

दुनिया भर की भीड़ से बच कर अपने आप को ढूंढ सकूं मैं।

 

10.

रात का अंधेरा और ‌चारो तरफ सिर्फ खामोशी ही खामोशी,

कैसे दबाऊं अन्दर के तुफ़ान को, चुप रहूं या रो पड़ूं, डरती हूं कहीं जग ना जाए ये खामोश दुनिया।

 

11.

जिंदगी में कुछ घाव ऐसे होते हैं
जो भर तो जाते हैं पर
निसान को देखते ही दिल मेँ कांटे चुभने लगते हैं

 

12.

जिंदगी कभी तारों की महल सी लगती
तो कभी लगती बिरानी सी
हर हाल में जीनी है इसे
क्योंकि यही दस्तूर है दुनिया की 

 

13.

तेरे साथ सफर लंबी भी हो तो
कुछ पल बिताया जैसा लगता था
अब सफर कुछ पल के लिए भी
सदियों जैसा लगता है

 

14.

फ़क़त कुछ पल की साथ ही तो मांगा था
बदले में तुमने उम्र भर की दूरियां तोफे में दिया 

 

15.

जिंदगी एक कोरे कागज़ की तरह है
मन चाहे रंगों से भर देगी तो
फूलों की तरह खिलखिलाने लगेंगी

 

16.

कुछ मोहलत दे दे मुझे ए‌ जिंदगी 

            उसको आखिरी बार बस 

नज़र भर के देखना चाहती हूं

 

17.

मेरे दिल के टुकड़े करने ही थे तो
मेरी कतल ही कर देते, उफ़ भी ना करता मैं

 

18.

कभी बारिश की बूंदों से
तेरे छूने का एहसास होता था
अब ये सावन आंखों में
अश्क भरके तेजाब की तरह जलाता है  

 

19.

दिल टूटा था मेरा जब तू यूं बिन बोले दूर चला गया था
मुझे समझ जाना चाहिए था की
समुंदर के लहरें कभी अपने नहीं होते

 

20. 

जिंदगी एक कलम की तरह है
लिखने मात्र से ही ख्वाबों का एक सुंदर सा कविता बन जाता है
गर निब टूट जाए तो पूरे कागज पर निराशा के स्याही बिखर जाता है

 

21.

जिंदगी वक़्त आने पर इम्तिहान लेता है
कुछ फैसले वो आप पर छोड़ता है
और कुछ फैसले वो खुद लेता है

 

22.

ये खलिश जिंदगी भर मुझे जीने नहीं दे रही
तूने बताया भी नहीं युहीं चुप चाप मेरी जिंदगी से चली गयी

 

23.

बहार मौसम जम कर बरस रही
अंदर तेरी यादों में मैं हर पल सुलग रही 

 

24.

कड़वी यादों को जब तक तुम जाने नहीं दोगे
तब तक जिंदगी बड़ा सताएगा
ये जिंदगी है भाई
रह रह कर सब कुछ याद दिलाएगा 

 

25.

ए बेदर्दी कुछ तो वजह दे मुझे जीने की
कब तक मेरे दिल को तसल्ली देता रहूं मेँ

 

26.

ए खुदा क्यों ये सितम तूने किया
जब मैं उसके हाथों के लकीरों मेँ था ही नहीं
तो क्यों उसको मेरे दिल की धड़कन बनाया

 

 

27.

ये जालिम रैना मुझे तेरी यादों से दूर जाने नहीं देता
करबटें लेते रहते हैं हर शब पर मुझ पर रेहम ना करता   

 

28.

इस जिंदगी ने हज़ारों गम सहे है
कुछ आंसुओं मेँ बह गए और कुछ हमेशा के लिए दिल मेँ दफ़न हो गए

 

29. 

दिल के हर पन्नों पर बस तेरा ही नाम दिखेगा
जो तेरे प्यार के सहारे जीता था
अब तेरी जुदाई उसे मार ही डालेगा 

 

30.

प्यार रूठा दिल भी रोया 

शिकायतें हज़ारों है तुझसे 

फिर भी रिस्ता अब भी गहरा है तुझसे

 

31.

तुमने प्यार के वादे निभाए नहीं
हम दिल को झूठी तसल्ली देते रहे
तुमने हाथ थमा नहीं
और हम उम्र भर साथ पाने को इल्तेज़ा करते रहे

 

32.

एक ख्वाब बन कर तूने
मेरे दिल की दहलीज़ पर कदम रखा था
जब तू ही नहीं मेरी जिंदगी मेँ तो मैं ख्वाब किसका देखूं

 

33.

मेरे दिल के आसमान की तू था दिलकशी आफताब
तेरे प्यार के रौशनी के बिना अब अमावस की रात है 

 

34.

राही था मैं तेरे प्यार के जमीं का
रस्ते गुम हो गए सारे खड़ा मैं तनहा वहीं पर 

 

35.

तुझे याद कर करके मेरा दिल जार जार रोता है
तुम कैसे किसी के बाँहों मेँ सुकून के नींद सो पाते हो 

 

36.

दुनिया मेँ कोई किसी का दर्द नहीं समझता
गैरों की बात क्या करें, यहाँ अपनों से ही ज्यादा दर्द मिलता

 

37.

हर किसी के लिए मेरा दर हमेशा रहता खुला
पर मेरे लिए ना कोई
मलतब से रिश्ते निभाते है सब
पुरे होते ही दर्शन ना देता कोई

 

38.

यादें जो मिलके हमने बनाये थे
आज भी संजोये रखा है, ना जाने क्यों
आज दूसरे हिस्से की याद बहुत याद आ रही

 

39.

सब कुछ तो ले गए तुम अपने साथ
पर ऐसा क्यों लगे आज भी तेरा साया चल रहा मेरे साथ

 

40.

हम आज भी खुदा के दर पर
तेरी सलामती का दुआ मांगते है
ऐ बेवफा हम आज भी तुझे
मोहब्बत बेसुमार करते है 

 

41.

बदलते मौसम की तरह तुमने मेरे दिल के जमीं पर कदम रखा
जब मन भर गया मुझे से तो कही और दुनिया बसा लिया 

 

42.

हम तुम्हारे दिल मेँ बेस थे जैसे रगों मेँ खून की तरह
तुमने ठोकर मारा जैसे रस्ते के पत्थरों की तरह
अच्छा हुआ आज ये भरम टूट गया

 

43. 

इस टूटते तारे की तरह हम भी टूट कर बिखर गए
जुदा हुई हमारी राहें, की सनम तेरे मोहब्बत मेँ हम बर्बाद हो गए  

 

44.

तुझे देखा करते थे हर रोज ख्वाबों मेँ
अब वो ख्वाब टूट गए एक ही क्षण मेँ
टूटे शीशे की तरह अब चुभते है मेरी आँखों मेँ

 

45.

सोचा नहीं था तू मेरे प्यार को ऐसे भूल जायेगा
कस्मे वादे सारे यूँ जल कर राख़ हो जायेगा
अब ये दिल कभी बिखरे टुकड़ों को समेट नहीं पायेगा

 

46. 

दिल मिलकर हमारे फिर बिछड़ गए
खुशिओं का दामन हाथों से यूँ छूट गए
टूटे दिल ना जुड़ पायेगा अब दुबारा
तूने छीन लिया मुझ से मेरा जीने का सहारा 

 

47.

जो बसी थी मेरे सीने मेँ मेरी धड़कनों मेँ
उसी से मिला मुझे धोखा आज सौगात मेँ 

 

48.

तेरी जुदाई का जख्म है इतना गहरा
दर्द होता बहुत ना जिस्म मेँ जान ठहरा

 

49.

आज तुम मेरे साथ नहीं
ख़ुश तो होगी तुम मुझे सजा जो मिल गयी 

 

50.

तुम कुछ इस तरह बदले
की सब कुछ एक फ़साना बन कर रह गया हमारे दरमियान  

 

51.

ए जिंदगी एक दिन तुम 

हालातों से लड़ना सिख जाओगे

कोई तुम्हारा साथ दे ना दे

तुम अपना रास्ता खुद ढूंढ निकलोगे 

 

52. 

जिंदगी मेँ कभी किसी के भावनाओं के सात मत खेलना
क्या पता कोई वही खेल तुम्हारे सात खेल जाये

 

53.

जिंदगी है तो खुशियां एक दिन आएंगी भी
अँधेरे के बाद एक नयी सुबह की शुरुवात होगी भी
तू ऐतबार कर खुदा पे
ज़िंदगी के गुलशन में नयी काली खिलेंगी भी 

 

54.

इतनी मायूस मत हो जिंदगी से
जिंदगी को समहझने की कोशिश तो करो
इन आसुंओं को बह जाने दो
थोड़ा तुम मुस्कुराओ फिर जिंदगी को मुस्कुराने दो

 

55.

जिंदगी में कभी कभी कोई पास रह कर
भी साथ नहीं होता
पर जिससे कोई नाता नहीं है
वही पास नहीं होते हुए भी साथ होता है 

 

56. 

जिंदगी में कभी कभी तुम्हारे
अपने भी तुम्हें समझ नहीं पाते
जिनके सात कोई रिस्ता नहीं होता
वो तुम्हारे भावनाओं को अच्छे से पढ़ लेते हैं

 

57. 

जिंदगी के तन्हा सफर पर
आगे धुंधला सा सिर्फ मंजर नज़र आ रहा है
कुछ गम मेरे साथ चलते जा रहे हैं
कुछ गम पीछे छूट रहे हैं 

 

58.

आज जिंदगी के कुछ नए मिजाज दिख रहे हैं
शायद सोये हुए ख्वाबों को एक नई उम्मीद मिल गए हैं

 

59.

जिंदगी हाथ पकड़ कर ले जा रही मुझे
एक अनजान डगर पर
मेने भी परेशानिओं को अलबिदा कह दी
खुशीओं की दो घूंट चढ़ा कर उसके साथ चल दी 

 

60.

कभी रास्ते में कांटे बिछाती जिंदगी
कभी फूलों की चादर बिछाती जिंदगी
ये उसूल क्या अजीब है उसका
कभी प्यार लुटाती तो कभी नफरत करती जिंदगी 

 

61.

सफर के हर मोड़ पर चुनौतियों से सामना करती जिंदगी
जीतने की हौसला गर हो तो, एक छोटी सी जंग जैसी लगती है जिंदगी

 

62.

जिंदगी की तलाश में जब हम निकले तो
बहुत दूर हम चलते गए
की जब पीछे मुड़ कर देखा तब
अपने हालात पर तरस खाते रह गए  

 

63.

कभी कड़वी दवाई सी लगती जिंदगी
कभी सेहद से भी मीठी लगती जिंदगी
है एक पहेली भी जिंदगी
सुलझा दो तो गले लगाती जिंदगी 

 

64.

जिंदगी के साथ गुफ्तगू करते रहे
कभी उससे नाराज हुए तो
कभी उसकी बातों से हस्ते रहे
जब दिल की बातें कह डाली
तो एक सुकून सा महसूस करने लगे

 

65.

होती थी घबराहट कभी जिंदगी के लिए फैसले लेते वक्त
अब जिंदगी ने सीखा दिया मुझे खुद पर यकीन करना 

 

66.

जिंदगी ने हजारों गम दिए मुझे
ना कभी शिकायत की ना कभी परेशान हुई
जीने का नया तरीका जब अपनाया
तो जहन्नुम से वो मुझे जन्नत जैसी लगने लगी  

 

67.

जिंदगी भी तुम्हारी सब्र का इम्तेहान लेता है
जितना तुम सह सको उससे ज्यादा गम देता है 

 

68.

गम के स्याही से क्यों लिखा तूने मेरा तक़दीर
ओ मेरे रब्बा! क्या तुझे सुनाई नहीं दे रहा मेरा पुकार
इस जिंदगी का मैं क्या करूँ तुही बता
कैसे करूँ तुझ पे मैं फिर से ऐतबार

 

69.

ऐ जिंदगी तुझसे थोड़ी खुशीआं तो मांगी थी
क्या कुछ ज्यादा मांग लिया, तुझसे मैने जन्नत तो नहीं मांगी थी

 

70.

जिंदगी के दुनिया मैं रोज लगते हैं सुख दुःख का मेला
हम अजनबिओं के तरह मिलते है
फिर काम ख़तम होते ही चले जाते है अकेला 

 

71.

कुछ रातें तेरी यादों से शुरू होती है
और ख़तम होती है तेरी दिए हुए आसुंओं से

 

72.

बिन तेरे ये दिल तड़पता बहुत है
तूने कहा था हमारी सांसे जुडी हुई है
जब मेरी सांसे धीमी होती जा रही
तो क्या तुझे कुछ महसूस नहीं हो रही

 

73.

अंदर बहुत बड़ी तूफान चल रही है
तेरी यादों में गम के आसूं पी रहे है
आँखों से खून की नदियाँ जो बह रही है 

 

74.

तुझको इबादत में मैने रब से माँगा था
पता न था की जुदाई को भी तेरी साथ आना था 

 

75.

आसूं साथ नहीं दे रहे
और हालात हमसे मुस्कुराने को गुजारिश कर रहा
अजीब कसमकश में फसा है दिल
हमसे मसला संभाला भी जा नहीं रहा   

 

76.

ख्वाहिशें की थी की
तु भी हमे हमारी तरह इश्क करे
पर गलत थे हम
और हमारी ख्वाहिशें भी गलत निकले 

 

77.

ये जरूरी नहीं की हम रिश्तों को बनाये रखने के लिए
दूसरों के हिसाब से खुद को बदल दें,
हम जैसे है हमको वैसे ही रहना चाहिए

 

78.

तुम्हारी यादों को सीने से लगा कर
अपनी अल्फाजों को कलम का सहारा दिया
कुछ नज़्म लिखते गए
जो बात बताना था दिल को तुझे वो बता ना सका

 

79.

जब दुनिया ने ठुकराया था तो हम जी रहे थे
पर तेरी दी हुई जख्म से हम किस्तों मेँ मर रहे हैं

 

80.

दिल के हाथों हम इतने मजबूर हुए
की जिसने दर्द दिया उसी को दर्द में ना देख पाए

 

81.

इस जिंदगी में दर्द बहुत है
समझने वाला कोई नहीं
पर दर्द देने वाला बहुत हैं

 

82.

जब अपनों ने धुतकारा तो एक तूने अपनाया
अब जब मलहम लगाने वाला ही दर्द देने लगे तो फिर हम कहां जाए

 

83.

हमारे प्यार ने अब दम तोड दिया
हसता खिलता दिल था जो कब, अब मुरझाया हुआ फूल बन गया

 

84.

लोग नहीं समझते दिल में छिपे दर्द को
समझते हैं तो सिर्फ दिखावे के मुस्कान को 

 

85.

जब दुनिया से बेहिसाब दर्द मिलता था तो हम संभाल लेते थे
जिंदगी जब अब थोड़ा सा प्यार लूटा रहा है तो हम समेट नही पा रहे हैं 

 

86.

करवट लेने लगा था की जिंदगी फिर से उठने को
अब तेरे दिए हुए दर्द ने उसे अपाहिज़ बना दिया

 

87.

जिंदगी में तुम्हारे फैसले पर कई सवाल उठेंगे
जब जिंदगी तुम्हारी है तो फैसले भी तुम्हारी होनी चाहिए

 

88.

जिंदगी में पल बहुत कम है
पर जितने भी हैं वो सिर्फ तुम्हारी होनी चाहिए 

 

89. 

ऊपरवाला ने जिंदगी बनाते वक़्त हमारे अंदर सारे फीचरस डाले हैं
पर उन फीचर्स को अपडेट हमे हैं करनी हैं 

 

90. 

जिंदगी तभी हसीं लगती हैं
जब तुम्हारे अपने तुम्हारे हर फैसले पर तुम्हारे साथ होते हैं 

 

91.

जिंदगी में हर सपना मुकम्मल हो ये जरुरी नहीं
पर जिंदगी में सपनों का होना बेहद जरुरी है

 

92.

चुभता मुझे तुझे किसी और के जिंदगी में देखना
पर मेरी तरह किसी और के जिंदगी बर्बाद मत करना 

 

93.

जिंदगी कभी एक पल में सब कुछ दे देता है
तो कभी वो सारे पल एक झटके में छीन लेता है

 

94.

जिंदगी में जितने भी पल मिल रहे हैं उसे खुल के जियो
क्यों की अगले पल तुम्हे वो पल मिले या ना मिले 

 

95.

देखा है जिंदगी को मेने बहुत करीब से
यहाँ कब कोई चेहरा बदल जाता है पता भी नहीं चलता 

 

96.

पूछूगी एक रोज खुदा से मैं
की जब एक दिल ही दिलों को जोड़ता है
और वही दिल कैसे दिलों को तोड़ पाता है

 

97.

जिंदगी का मतलब
कौन समझ पाया है
यहां हर किसी को मैंने
कामयाबी के पीछे भागते हुए देखा है

 

98.

कभी प्यार का दरिया मेरे अंदर भर दिया था तूने
अब उस दिल में सिर्फ आंसुओं का सैलाब है 

 

99.

मुद्दतों से इस दिल को तेरे प्यार की आदत सी हो गई थी
अब उसको दर्द सहने की आदत भी डालनी होगी  

उम्मीद करती हूँ कि 2 lines sad quotes in hindi से आपको दर्द के पल ज़रूर यद् ए होंगे। Comment Section में मुझे ज़रूर बताएं कि कौन-सी शायरी आपको सबसे ज़्यादा पसंद आई।

Pujashree Mohapatra