जिन लोगों से आप बेहद प्यार करते हैं और दिल से जुड़े हुए हैं, उनके बर्थडे पर 2 लाइन की शायरी Dedicate करना तो बनता है।

Social Sites के ज़माने में अपनों को जन्मदिन की बधाई पर 2 लाइन का संदेश भेजकर उन्हें बिल्कुल अनोखे अंदाज़ में Surprise दे सकते हैं।

इसलिए मैंने इस संकलन में जन्मदिन पर 2 लाइन की शायरी के साथ Lovely Wishes को शामिल किया है, जिन्हें आप किसी भी खास मौके पर Share कर सकते हैं।

बर्थडे पर 2 लाइन की शायरी | Warm Wishes For Your Loved ONES

आइए 2 line हैप्पी बर्थडे स्टेटस इन हिंदी पढ़ना शुरू करते हैं –

1.

जन्मदिन का दिन हो और हो,

दोस्तों का साथ

जो भी देखे वह बोले उठे,

वाह क्या बात, क्या बात। 

 

2.

मेरे दोस्त इस जन्मदिन पर,

सोचती हूं तुझे क्या दूं

तुझमें बसती है मेरी जान,

जान से ज़्यादा तुझे और क्या दूं।

 

3.

दोस्त तेरे हर जन्मदिन पर,

मैं यह दुआ खुदा से मांगती हूँ

रखे वो तुझे खुश हमेशा,

मैं तो बस दिल से यही चाहती हूं।

 

4.

ऐ दोस्त मेरे जन्मदिन पर,

भले ही तू कोई तोहफा मत लाना

मगर गुज़ारिश है तुझसे कि तू,

हर हाल में मेरे पास चले आना।

 

5.

जन्मदिन हमारा बहुत ही,

खास बन जाता है

जब उसमें शामिल होने कोई,

अपना हो जाता है।

 

6.

दोस्त है बहुत साथ मेरे और,

मस्ती भी पूरी जारी है

जन्मदिन का खा लिया Cake,

सभी दोस्तों का मैंने बहुत

अब खिलाने की मेरी बारी है।

 

7.

दोस्त मेरे जन्मदिन पर,

एक सुंदर-सा उपहार ले आना

अगर बिछड़ गए कभी हम तो,

उसे देखकर याद आएगा

मुझे उम्र भर तेरा प्यारा याराना।

 

8.

जन्मदिन में दोस्त ना हो तो,

कोई मज़ा नहीं,

दोस्तों के बिना कोई जश्न

कभी जश्न लगा नहीं।

 

9.

यार जो तूने जन्मदिन पर मुझे दिया था उपहार,

वह मैंने आज तक संभाल रखा है

लग जाए ना हमारी दोस्ती को किसी की नज़र,

तभी मैंने सभी की नज़र से उसे बचा रखा है।

 

10.

जन्मदिन देता है हमें,

ऐसा प्यारा मौका

जहां हमें साथ मिलता है,

दोस्तों और अपनों का।

 

11.

सजावट हो बहुत सुंदर और,

साथ में Cake हो यम्मी

तभी आता है जन्मदिन का मज़ा,

जब लज़ीज़ खाने से भर जाए सबकी टमी।

 

12. 

जब Tasty Cake हो खाना तो,

जन्मदिन है एक अच्छा बहाना।

 

13.

यूँ तो जन्मदिन मैंने,

हर साल थे मनाए

मगर वह लम्हें मेरे लिए,

बहुत खास बन गए

जब दोस्त हमदम बन पहली बार

तुम मेरे जन्मदिन में आए।

 

14.

गुब्बारे और Cake ना हो तो,

हर जन्मदिन अधूरा है

फिर जन्मदिन के बाद गुब्बारे फोड़ने का,

अपना एक अलग मज़ा है।

 

15.

जन्मदिन मेरा कल है दोस्त,

बोलो क्या Gift मुझे दोगे

लाओगे कुछ या फिर खाली हाथ आओगे,

या फिर केवल Party के ही मज़े लोगे।

 

16.

जन्मदिन में लोग अक्सर कहते हैं,

हमारा एक साल कम हो गया जीने का

मैं कहती हूं प्रभु ने एक साल और दे दिया,

हमें इस खूबसूरत दिन को मनाने का।

 

17. 

बच्चे हो या बड़े सभी को,

अपने जन्मदिन का रहता है

बहुत ही इंतजार,

आख़िर ये दिन लाता ही है

इतनी खुशियां जीवन में हमारे,

हर साल।

 

18.

अक्सर मैं अपनों के जन्मदिन पर,

Cake घर में ही बनाया करती हूँ

प्यार और चीनी की मिठास डाल,

उसे अपने हाथों से ही खूब सजाया करती हूँ।

 

19.

जन्मदिन तो था बस दोस्त एक बहाना, 

 हमें तो तुम्हारे साथ था कुछ खास वक़्त बिताना। 

 

20. 

जन्मदिन पर मांगते है,

हम बस यही दुआ

तुझे मिले जहां की सारी खुशियाँ,

राहों में अगर तुम्हारे

कभी कांटे भी आए तो,

वह हमारी दुआ से फूल बन खिल जाए।

 

21.

मेरी प्यारी-प्यारी बहना,

तेरे जन्मदिन पर बस मेरी यही है कामना

तू जहां भी रहना जिंदगी में,

बस हमेशा हंसते और मुस्कुराते रहना।

 

22.

बहन तेरे जन्मदिन पर,

जो तू चाहे वह तुझे मिल जाए

तू अगर चाहे चांद को भी तो,

वह भी आकर तेरे कदमों में गिर जाए।

 

23.

बहना मेरी यही दुआ है हर बार,

हर जन्मदिन पर तुझे मिले खुशियों की बहार

ग़म ना आए तेरी जिंदगी में कभी,

तुझे केवल मिले सबका बहुत प्यार।

 

24.

सोचती हूं मेरी प्यारी बहन तुझे,

इस जन्मदिन पर क्या दिया जाए

जो भी दूं उपहार वो, 

तेरी इस खूबसूरती के आगे तो

बिल्कुल फीका पड़ जाए।

 

25.

बहनों का रिश्ता होता है ऐसा,

हर दिन साथ हो तो प्यारा-सा लगता है

जन्मदिन की तो बात अलग है,

वो दिन तो उत्सव-सा लगता है।

 

26.

मेरे जन्मदिन पर मेरी बहनों ने,

आकर मुझे Surprise कर दिया

जो मुझे बहुत पसंद था,

वही उपहार उन्होंने मुझे लाकर दे दिया।

 

27.

पहले मनाते थे मेरा जन्मदिन सब,

अब अपने बच्चों का जन्मदिन

मैं मनाया करती हूँ,

उनकी पसंद की हर चीज़ को

उनके लिए ही खास,

उस दिन बनाया करती हूँ।

 

28. 

जन्मदिन ही नहीं यार,

हमेशा ही तुम मुझे याद करना

बातों में रखो ना रखो याद हमें तुम,

मगर हमेशा दुआओं में याद रखना।

 

29.

ऐ मेरे प्यारे हमसफ़र,

मेरा जन्मदिन तब खास होता है

जब उस दिन के हर लम्हें में,

तू मेरे सबसे पास होता है।

 

30.

वैसे तोहफे तो बहुत मिलते हैं,

मुझे हर जन्मदिन पर

मगर वो तोहफे बहुत खास होते हैं,

जो मिलते ही प्यार और विश्वास से भरकर।

 

31.

दोस्त जन्मदिन यह आए,

तुम्हारा हर साल

तुमपे हो हमेशा खुशियों की बौछार,

तुम गिन ना सको जिन्हें

उतने मिले तुम्हें उपहार हर बार। 

 

32.

यार जन्मदिन पर देना ना,

भले ही तुम कोई कीमती उपहार

मगर गले लगा लेना मुझे शिद्दत से,

बस दे देना थोड़ा-सा प्यार।

 

33.

मेरे Husband ऐसा क्या दूं तुम्हें जन्मदिन पर,

सबकुछ तो है तुम्हारे पास

जो मेरा है वह तो सब तुम्हारा है पहले से ही,

इससे ज़्यादा और क्या दूं तुम्हें खास।

 

34.

सच में ये जन्मदिन का दिन भी,

कितना प्यारा प्यारा होता है

होता है सबकुछ केवल हमारी खुशी के लिए,

सबके लबों पर नाम केवल हमारा होता है।

 

35.

बडे़ हो या छोटे,

जन्मदिन का यह दिन

सबके जीवन में बार-बार आए

ख़ुदा से है गुज़ारिश बस इतनी,

हर इंसान की जिंदगी के ये लम्हें,

बहुत खूबसूरत बन जाए।

 

36.

माता-पिता ने दिया जन्म हमें,

उनके बिना अधूरा है जन्मदिन हमारा

वो ही जो चाहते है हमारी सच्ची खुशी,

भर देते हैं कई रंगों से हमारा संसार सारा।

 

37.

फिक्र ना कर तू यार मेरे,

अगले साल फिर जन्मदिन तेरा आएगा

जो इस साल ना कर पाया कर लेना अगली बार,

वक़्त फिर एक नया साल तेरी ज़िंदगी में लाएगा।

 

38.

वाह-वाह आ गया जन्मदिन मेरा,

खुश हूँ आज बहुत मैं

क्योंकि मुझे सबसे पहले औरों से ज़्यादा,

अपने आप से मोहब्बत है।

 

39.

यार ये Card मैंने तुम्हारे जन्मदिन के लिए,

अपने हाथों से बनाकर रखा है

इसमें मोहब्बत और प्यार की स्याही मिला,

उसीसे ही इसे सजाकर रखा है।

 

40.

जन्मदिन आता है घर में उत्सव बनकर,

लाता है सबके चेहरे पर रौनकर चढ़कर।

 

41.

सब अपने जन्मदिन को,

हर्ष और उल्लास से मनाते हैं

उस दिन अपने परिवार,

दोस्तों और रिश्तेदारों को भी बुलाते हैं।

 

42.

अपना जन्मदिन मनाना, 

सब को होता है पसंद

इसके लिए कोई भी कभी नहीं,

देखता अपनी उम्र। 

 

43.

जन्मदिन के दिन Wish करने के लिए,

लग जाती है सभी लोगों की कतार

उस दिन जब लोग बार-बार देते हैं शुभकामनाएं तो,

लगता है ऐसा कि यह दिन आए बार-बार।

 

44.

जब बर्थडे के दिन देते हैं,

सब Social Media पर

जन्मदिन की शुभकामनाएं तो,

इतनी खुशी होती है

जिसे शब्दों में बहुत मुश्किल होता है,

बता पाना।

 

45. 

जन्मदिन के दिन को लोग,

अक्सर कैमरे में कैद लिया करते हैं

उन्हीं तस्वीरों को देख वो, 

बार-बार खुश हो लिया करते हैं।

 

46.

ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद मिलता है,

मुझे इस विशेष मौके पर जन्मदिन के

इससे ज़्यादा अच्छा दिन मेरे लिए,

नहीं होता सभी दिनों में से।

 

47.

आया जन्मदिन आया जन्मदिन, 

खुशियों की बहार यह लाया जन्मदिन। 

 

48.

मेरी प्यारी माँ,

तुमसा कोई प्यारा और कोई कहाँ

जन्मदिन में तुम्हारे लिए,

प्यारी-सी प्यारी चीज़ लाऊँ क्या।

 

49.

मेरे हमदम मेरे हमसफ़र,

जन्मदिन पर तुम्हारे

लगता है मुझको ऐसे,

लुटा दूं सारी खुशियाँ तुझपर।

 

50.

यारों मेरे जन्मदिन पर,

तुम ज़रूर-ज़रूर आना और

अपने साथ बड़े-बड़े,

Gift तुम ज़रूर लाना।

 

51.

जन्मदिन का दोस्तों,

असली मज़ा तब आता है

जब Cake खिलाने के साथ-साथ,

कोई उसे चहरे पर भी लगाता है।

 

52.

गुब्बारे है बहुत सारे रंगीन और,

जन्मदिन का है दिन

अधूरा है हर जन्मदिन,

अपनों के साथ के बिन।

 

53.

यार तीखा बना है खाना आज,

मेरे बीसवें जन्मदिन पर

ज़्यादा ना खाना, खाना तुम,

वरना काटने पड़ें ना कहीं

तुम सबको बार-बार Washroom के चक्कर।

 

54.

जन्मदिन का आता है जब Cake सामने,

बच्चों को लगता है हम उस पर टूट पड़े और

सबको पीछे रखकर अकेले ही अकेले,

उसे सारा खा लें।

 

55. 

आज जो मिला मुझे,

मेरे पहले जन्मदिन पर उपहार

उसमें झुपा है हर तरफ से,

केवल मेरे माँ-बाप का प्यार।

 

56.

जन्मदिन का यह दिन,

जब-जब भी आता है

हर मायूस इंसान के मन में भी,

जीने की एक नई चाह जगाता है।

 

57. 

फरवरी 29 को आता है जिसका जन्मदिन,

उसको चार साल और इंतज़ार करना पड़ता है

यह अभी तक समझ नहीं आता यारों,

वह एक साल या चार साल बढ़ता है।

 

58.

जन्मदिन के दिन इतनी अच्छी Feeling आती है,

जब सब हमें दिल से Wish करते हैं

जो नाराज़ भी हो हमसे बहुत,

वो भी गले के मिल बधाई देतें है।

 

59.

मौका है जन्मदिन का और,

दोस्त भी है Near

मगर कमी तो बस उसकी ही खलती है हमें उस दिन,

सबसे ज़्यादा जो हो हमारा Dear। 

 

60.

जो भी तुम दोगे मुझे,

जन्मदिन पर हर बार यार

उसे मैं रखुंगी हमेशा संभालकर,

उसमें जो झुपा होगा तुम्हारा प्यार।

 

61.

यार तेरे जन्मदिन पर,

मैं इतना ऊंचा Gift दूंगा कि

उसे खोलने के लिए,

तुझे Lift पर चढ़ना होगा।

 

62. 

बस भी कर यार,

इतना मत खा मेरे जन्मदिन पर कि

तू एक दिन में ही मोटा हो जाए

फिर बाद में तुझे कहीं,

Gym जाने की ज़रुरत पड़ जाए।

 

63.

मन करता है हर कोई,

जन्मदिन पर ढेरों उपहार लाए

जो खाली हाथ आए,

वह दरवाज़े से ही लौट जाए।

 

64.

मेरे हमसफ़र एक काम करना,

इस जन्मदिन पर ज़्यादा खर्चा मत करना

Diamond का हार मत बनाना मेरे लिए,

बस सोने का सस्ता हार ही मुझे लाकर देना।

 

65.

आएगा जो मेरे जन्मदिन पर,

उससे मैं दिल से बहुत खुशी दूंगा

कुछ Cake खाने के लिए तो,

कुछ उसे घर के लिए भी दे दूंगा।

 

66.

बर्थडे मेरा था आज और Candle,

मेरा दोस्त बुझा रहा था

Cake कांटा मैंने और पहला टुकड़ा,

मेरा दोस्त ही खा रहा था।

 

67.

आज वह भूल गया था कि,

उसका जन्मदिन है

मैंने Wish करके उसे Surprise कर दिया,

उसके ही जन्मदिन का उसको याद दिला दिया।

 

68.

जन्मदिन का पहले का उपहार यार,

अब हो गया बहुत पुराना

बहुत जन्मदिन यूं ही निकल गए,

इस बार कुछ नया उपहार लेकर ही आना।

 

69.

तुम्हारी हो उम्र लंबी यार,

आए तुम्हारा जन्मदिन हर साल

फिर चाहे बचे ना बचे,

तुम्हारे मुंह में एक भी दांत।

 

70.

इतने भी पैसे मत उड़ा,

यार जन्मदिन पर कि

तू क़र्ज़ में डूब जाए,

पहनने के कपड़े भी

तू हमसे ही उधार ले जाए।

 

71.

Ice Cream, Cake और Cold Drink,

हो सब एक ही साथ

ऐसे जन्मदिन में पूरी हो जाती है,

हर बच्चे की मुंह मांगी मुराद।

 

72.

Cake हो चॉकलेटी जन्मदिन का तो,

मन ललचा ही जाता है और

चीज़ों को खाने का,

फिर दिल कहां चाहता है।

 

73.

Cartoon से बना Cake और,

Tasty हो Flavor

  हर बच्चे की तब नज़र,

ठहर जाती है बस Cake पर।

 

74.

मेरे हमसफ़र मेरे जन्मदिन पर,

अक्सर यह Surprise देते हैं

मेरे जन्मदिन को वो,

हमेशा ही भूल जाते हैं।

 

75. 

दोस्त मेरे जन्मदिन पर तू लिफाफा मत लाना,

तू वो हमेशा खाली ही लाता है

जब भी मैं खोलता हूं उस लिफाफे को तो,

मुझे तुझ पर गुस्सा बहुत आता है।

 

76.

जन्मदिन पर अगर पतिदेव बोले,

क्या चाहिए तुम्हें तो बहुत अच्छा लगता है

उसी दिन उनकी सारी जेब को,

खाली कराने में बड़ा मज़ा आता है।

 

77.

ओ मेरे Dear मेरे जन्मदिन पर,

तुम ही कुछ Special बना देना

बना जो ना पाओ तुम कुछ तो,

Please बाहर से ही कुछ मंगा देना।

 

78.

1 अप्रैल को आया जन्मदिन उनका,

हमने भी उनको अप्रैल फूल बना दिया

खाली डब्बा बड़ा-सा Pack करके,

उनके घर पहुंचा दिया।

 

79.

जन्मदिन में बहुत मज़ा आता है,

सभी गुब्बारे फोड़ने में

जिस तरह मज़ा आता है,

दीवाली में बम फोड़ने में।

 

80.

यार जब तुम नाचते हो तो,

सबको बहुत हंसी आती है

मेरे जन्मदिन की शोभा,

बहुत ही बढ़ जाती है।

 

81.

मम्मी-पापा आपका,

आशीर्वाद हमेशा मुझे मिले

आप दोनों का यह जन्मदिन साथ-साथ,

सालों साल आता रहे।

 

82.

यह रंग-बिरंगे गुब्बारे,

कितने सुंदर है लगते,

जन्मदिन की शोभा को,

बहुत ज़्यादा बढ़ा देते हैं।

 

83.

मम्मी मेरी प्यारी मम्मी,

जो भी जन्मदिन पर आप बनाओगी

हमेशा की तरह वह Dishes,

होगी बहुत ही ज़्यादा Yummy। 

 

84.

मम्मी-पापा का बच्चों से,

गहरा लगाव होता है

बच्चे के पहले जन्मदिन का उन्हें,

सबसे ज़्यादा बेसब्री से इंतजार रहता है। 

 

85.

तू चाहे तो तोड़ दूंगा,

चांद-तारे तेरे जन्मदिन पर

मगर उम्र भर साथ रहने का वादा,

निभाना तुम मेरे प्यारे हमसफ़र। 

 

86.

जन्मदिन का दिन होता है,

हर्ष और उल्लास से भरा

यह एक अहम दिन होता है,

हमारे अमूल्य जीवन का। 

 

87.

मेरे प्यारे भैया जन्मदिन के इस दिन में,

आपको हर खुशी मिल जाए

गम रहे कोसों दूर आपसे,

चेहरे पर केवल हंसी और मुस्कुराहट बस जाए।

 

88.

मेरी प्यारी बहना तुम्हें जन्मदिन पर,

सबका प्यार और आशीर्वाद मिले

तुम्हारे ज़िन्दगी में कोई निराशा न आए,

आशाओं का दीया बस जलता रहे।

 

89.

भैया आपको हर पल जन्मदिन का हो मुबारक,

हर पल आपको तरक्की दे

अकेले ही बना लो आप अपनी अलग पहचान,

ख़ुदा आपको इतनी शक्ति दे।

 

90.

सूरज की तरह तुम रोशन हो यार,

न जीवन में कोई मुश्किलें आए

जन्मदिन का दिन हर साल तुम्हें,

दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की दिलाएं। 

 

91.

पापा आपको जन्मदिन की,

बहुत-बहुत बधाइयाँ

जीवन में केवल आपके आए,

खुशियाँ ही खुशियाँ।

 

92. 

आज आपके जन्मदिन पर पापा,

दूंगी मैं आपको केवल वही उपहार

जिससे होगा पापा आपका,

बहुत ही ज़्यादा-सा लगाव।

 

93.

पापा मेरे जन्मदिन पर,

आप ज़रूर-ज़रूर आना

उपहार नहीं केवल अपना,

आशीर्वाद ही आप संग लाना।

 

94. 

जन्मदिन का शुभ दिन हो और,

यारों की हो मस्ती

यारों की यारी के आगे,

हर चीज़ होती है सस्ती।

 

95.

दुआ है ये दोस्त मेरे,

जन्मदिन में तुझे एक नाम मिले

ज़िन्दगी तेरी खुशियों से भर जाए और,

अलग और ऊंचा तुझे मुकाम मिले।

 

96.

ख़ुदा मेरे दोस्त को इस जन्मदिन पर,

न होने देना उदास

कुछ ऐसा करिश्मा करना तू कि,

ये जन्मदिन बन जाए उसके लिए बहुत ही खास।

 

97.

जितनी होती है हमारी उम्र,

हम जन्मदिन पर

उतनी ही Candles लगाते हैं,

जब हम वो कैंडल बुझाते हैं

तो सब हमको,

Wish करते जाते हैं।

 

98.

अपने जन्मदिन के हर पल का लो मज़ा,

यह दिन सबको नहीं मिल पाता है

जिसको मिले यह मौका हर साल,

उसके लिए वह दिन बहुत कीमती बन जाता है।

 

99.

बहुत सारा नाच-गाना और,

अपनों का आना-जाना

जन्मदिन के खास मौके पर होता है,

सबका मिलना-मिलाना।

उम्मीद करती हूँ कि बर्थडे पर 2 लाइन की शायरी सुनकर आपके अपने ज़रूर खुश हुए होंगे। Comment Section में मेरे साथ अपनी पसंदीदा शायरी Share करना न भूलें।

Bharti Joshi