अपने जुनून को हासिल करने के बाद मिली कामयाबी पर 2 लाइन की शायरी कहना तो बनता है। 

बहुत सारे उतार-चढ़ाव और मुश्किलों से होकर वो दिन आता है, जब हमें सफलता मिलती है। ऐसे में आगे बढ़ने पर कविताएं हमारे बहुत काम आती हैं। 

इसलिए मैंने इस संकलन में आपके लिए सफलता पर सुविचार के साथ-साथ Rare Achievement Quotes शामिल किये हैं, जिन्हें आप कभी भी पढ़ सकते हैं।

कामयाबी पर 2 लाइन की शायरी | Quotations To Celebrate The HAPPINESS

आइए कामयाबी पर सुविचार पढ़ना शुरू करते हैं – 

1.

सफलता पाने की जल्दबाज़ी में 

मत चुनना कभी तुम शॉर्टकट रास्ता 

क्यों की एक गलती से पछताने से अच्छा है 

तुम अपनी मंजिल तक पहुंचो आहिस्ता आहिस्ता

 

2.

समय के साथ चलोगे अगर तुम पूरी तैयारी से
फिर अपनी मेहनत का फल मिलेगा तुम्हे समझदारी से 

 

3.

कब तक बैठोगे तुम, अपनी हार की शोक मनाओगे
उस रंज से अगर बहार नहीं आओगे तो फिर सब कुछ गवाओगे 

 

4.

संघर्ष की सीढ़ी जो इन्शान कभी चढ़ा नहीं
समझ लो उसने कभी सफलता की असली स्वाद चखा नहीं 

 

5.

कामयाबी पाने के लिए कभी कभी बड़ी सी बड़ी तयारी भी मात खा जाती है
एक छोटा सा प्रयाश कभी कभी बड़ी वाली कामयाबी दे जाती है 

 

6.

आत्मविश्वास से ज्यादा ताकतवर कोई नहीं
डर पर बिजय पाले फिर तो कोई संदेह नहीं

 

7.

अपनी सफलता का श्रेय खुद को देना भी सिख लो
और ये काबिलियत सब तुम में है ये तुम मान लो

 

8.

कोशिश इतना करो की कामयाबी भी तुम्हारे आगे नज़रें झुकाये
खुद को इतना मजबूत बनाओ की आंधी आए भी पर तुम्हे तोड़ ना पाए

 

9.

सफलता इंसान के उम्र देख कर नहीं आता है
मन में लगन हो और मेहनत कर पाने की छमता
तो वो इंसान पूरी दुनिया के आगे मिशाल बन जाता है 

 

10.

कदम चाहे छोटा हो पर अपनी मंजिल तक चलते रहना चाहिए
ख्वाब चाहे छोटा हो या बड़ा पर ख्वाब देखते रहना चाहिए

 

11. 

तक़दीर चाहे कितनी भी आंखमिचोली खेले
एक दिन उसे मेरा होना तो पड़ेगा ही
गर्दिस में चाँद सितारों को
एक दिन मेरे माथे की लकीरें बन कर चमकना तो पड़ेगा ही

 

12.

समय हर किसी के लिए हमेशा से एक जैसा नहीं रहता है
अगर मेहनत की है तो उसका फल एक दिन अवस्य मिलता है 

 

13. 

हार और जीत सब कुछ आपके बिचारों का खेल है
मान लिया तो हार है
अगर ठान लिया तो जीत की पहल है 

 

14.

अगर होशला बुलंद है तो रास्ते पर पड़े पत्थर भी फूल जैसे लगेंगे
मंजिल पाने की जूनून है तो पूरी कायनात भी तुम्हारे साथ होंगे 

 

15.

तुम्हारा अतीत तुम्हारे लिए एक सबक है
और तुम्हारा आज तुम्हारे लिए प्रेरणा है 

 

16.

 दिल से मेरा एक वादा है 

जिंदगी से हारे हुए हैं तो क्या हुआ  

खुद को फिर से मुझे पाना है 

 

17.

डर अगर तुम पर हावी है
तुम्हारा दृढ़ विस्वास ही
उस बंधन से मुक्त होने का चाबी है 

 

18.

किसी के लिए तुम खुद को मत बदलो
तुम दूसरों से अलग और खास हो
इस सोच को पूरी दुनिया के सामने दिखा दो

 

19.

एक हार से दिल छोटा मत करो
कोशिश करते रहो
उस हार को जब तक तुम जीत में बदल ना दो 

 

20.

आप अपनी ख्वाबों को उड़ने तो दीजिये
आपका होशला ही उसका पंख बनेगा
पैरों को जमीं से ऊपर उठने तो दीजिये
हौसलों के पंख अपने आप आसमान में फड़फड़ाने लगेगा

 

21.

जिंदगी के जुंग लड़ने से पहले
अपने अंदर के तनाव से जरूर लड़ना
जीत तुम्हारी दिल की अवस्य होगी
जब जिंदगी की होठों को मिल जाएगा हसीं का खज़ाना 

 

22.

सफलता थामेगी हर कदम पर तुम्हारा हाथ
जब मिल जाएगी उस में अपनों का प्यार और उनका साथ 

 

23.

जब कोई हाथ पकड़ कर तुम्हारा हर कदम पर साथ देता है
तब चाहे अंधी आए या फिर तूफान मंजिल करीब नज़र आता है 

 

24.

पैरों की बेड़िओं को तोड़ कर जब में जिंदगी की राहों पर निकल पड़ी
मुझे रोक सका ना कोई, एक ऊँची उड़ान मैने भर ली 

 

25.

जब मुश्किलें तुम्हारे प्रगति के आगे पहाड़ जैसा प्रतीत हो
तब पेड की तरह मजबूत बनो, जो पहाड़ को भी चिर कर अपना स्थान बना सको 

 

26.

तुम अपनी जीवन का पायलट हो
जिसको नियंत्रण करने की काबिल भी तुम हो 

 

27.

जब कदम के साथ कोई कदम बढे तो राह आसान लगे
जब कोई ना तुम्हारे साथ चले तब तू अपनी ताकत खुद बन ले 

 

28.

कड़ी मेहनत ही है सफलता का राज,

इससे सुंदर होता है हमारा कल और आज।

 

29.

अगर रूकाबटें तेरे कामयाबी की आड़े आएगा
तू रुकना मत थकना मत बस कदम बढ़ाते जाना

 

30.

जब चारो तरफ सिर्फ अँधेरा दिखे 

तुम खुद उजाला बन जाना 

जब कदम लड़खड़ाते हूए दिखे 

तो तुम खुद को संभाल लेना

 

31.

पंछी की तरह पुरे आसमान में अपना पख फैलाना
पिंजरा तोड़कर तुम मुक्त गगन में चैन की साँस भर लेना 

 

32.

अगर पत्थर को चिर कर पानी ना निकले तो झील कभी बनेगा नहीं
अगर कोई मेहनत करेगा नहीं तो सफलता उसे मिलेगा भी नहीं 

 

33.

जब हौसला तेरे साथ है तो रास्ता भी तुझे रास्ता दिखायेगा
जब तू अपने कर्म में ईमानदार है तब खुदा भी तेरा साथ होगा 

 

34.

कमल को खिलने के लिए भी कीचड़ के साथ रहना पड़ता है
एक सफल आदमी बनने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है

 

35.

जब तुम सघर्ष करते हो तब कोई ना तुम्हारा साथ होता है
पर एक सफल आदमी के साथ पूरी दुनिया होती है

 

36.

एक दौर था
जब लोगों की बातें सुन्ना मेरी लिए मज़बूरी था
अब एक दौर ऐसा है
लोग मेरे बारे में सुनने को दिलचस्पी ले रहे है
ये और कुछ नहीं मेरे खुदा का मुझ पर रहमत है

 

37. 

छोटी सी कामयाबी तुम्हारे दिल को जो संतुष्टि दे जाता है
उसे शब्दों में बयां कर पाना कभी कभी मुस्किल हो जाता है 

 

38.

मुट्ठी में मेरे असमान के पूरे बादलों को मैने भर दी है
बरसाउंगी मैं बिजय की धारा अब ये मैंने ठान ली है

 

39.

वक्त तुम्हारा एक दिन बदलेगा
तुम्हारी कामयाबी की दास्तां किस्सों में सुनने को मिलेगा।

 

40.

आखिरी दम तक हम कोशिश करते रहेंगे
मेरे सपनों को असमान मिलेंगी एक दिन वो दिन भी बहुत जल्द आएंगे 

 

41.

अपना कर्म निरंतर करते जाओ
अपना फर्ज भी तुम बखूबी निभाओ
वो दिन दूर नही जब फिजाओं में भी तुम्हारे नाम के चर्चे होंगे
तुम बस चलते जाओ चलते जाओ 

 

42.

अपने जीवन की धारा को बदलने का हक सिर्फ तुम्हें है
अपने राह को चुनने का हक सिर्फ तुम्हें है 

 

43.

बहुत बार दिल घबरा जाता था
छोटी छोटी चुनौतिओं से डर जाता था
मैंने दिल को बहूत समझाया
फिर डर को कहीं दूर फ़ेंक आया 

 

44.

छोटे छोटे प्रगति से मिली जीत को भी
अपने हिसाब से खुशियां मनाना चाहिए
जीत चाहे छोटा क्यों ना हो
जीत का जश्न कभी कभी खुद के साथ भी मनाना चाहिए।

 

45.

अपनी उपलब्धि पर खुद को श्रेय देना बहूत जरुरी है
जितना तुम्हारे लिए अपनों का ख्याल रखना जरुरी है 

 

46.

कभी किस्मत पर यक़ीन करके अपने कर्म से मुक्त मत हो जाना
अपनी कर्म से अपनी किस्मत खुद बनाने पर यक़ीन रखना 

 

47.

जब निराशा मन में अपना घर बना ले तब अपने दिल को तुम बताना
हर अंधकार के बाद उजाला होती है
और वो दिन भी आएगा जब तमस जिंदगी से हट कर
मिलेगा एक नए सवेरे का नजराना

 

48.

कभी वक़्त निकल कर अपने साथभी वक़्त गुजार लेना
क्यों की वक़्त किसी के लिए नहीं ठहरता
इस मौके को कभी तुम हाथ से जाने मत देना 

 

49.

नकारात्मक सोच को अपनी दिमाग से निकाल फेंकना
क्यों की वही तुम्हारे दुश्मन है
जिसे तुम्हे खुद से दूर है करना 

 

50.

जब तुम अपने अंदर के ताकत को पहचान लोगे
नकारात्मक सोच से दूर, सकारात्मकता को अपना पाओगे

 

51.

तुम्हे जितना है उन सबके सोच से  

जिसके काबिलियत पर कभी भरोसा नहीं मिला हो अपनों से 

 

52.

तुम्हे खुद अपने चोट पर मलहम लगानी है
लोग मलहम नहीं लगाते वल्कि कटे हुए घाव पर नमक छिड़कते हैं 

 

53.

जिंदगी में अपनी सपनों को पूरा करने के लिए
खुद अपना समर्थक बनना पड़ता है
खुद को परिस्तितिओं का सामना करना पड़ता है 

 

54.

अपने जीवन के लक्ष को अगर एक नयी दिशा देनी है
सफलता पाने के लिए निरंतर तुम्हे प्रयास करनी है 

 

55.

परिश्रम, प्रयाश, पाने की चाह, त्याग है सफलता पाने की चाबी
इन्हे अपने जीवन के मूल मन्त्र बनाने से ही मिलेगी कामयाबी 

 

56.

मात्र एक प्रयाश काफी नहीं अपने हिस्से की सफलता मिल पाने में
यहाँ सदिओं लगते हैं मुकद्दर को बदलने में

 

57.

जिंदगी में मौके बार बार तुमको दस्तक नहीं देगा
ठुकराओगे तो पछताने के अलावा कुछ नहीं मिलेगा 

 

58. 

क्यों हर बार दूसरों के सामने खुद को साबित करना है
फैसला सही है तो काम जवाब देता है  

 

59.

जब सारी रास्तें बंद होने जैसे लगते हैं
तुम्हे पता नहीं होता की एक रास्ता तुम्हारे लिए हमेशा से खुले होते हैं

 

60.

जो आप करना चाहते हो उसी चीज पर प्रयत्न करो
अगर तुम पर कोई दवाब डाले तो उसे विरोध करो 

 

61.

आप किसी भी चीज को महत्व नहीं दोगे
जब तक उस चीज को गहराई से समझने की कोशिश नही करोगे 

 

62.

बीती बातों को याद करके अपनी जीवन को ध्वस्त मत करो
तुम ही अपने आने वाले भविष्य निर्माता हो

 

63.

जब तक अपने आपको शत प्रतिशत काम के लिए समर्पित नहीं कर देते
तब तक आप हार नहीं मान सकते

 

64.

जब कोई अपने बिचारों में आपको गलत सोचता है
तब आपका काम ही उनको सही जवाब दे सकता है

 

65.

जब आपके आस पास सिर्फ नकारात्मक सोच ही है
तो खुद उनसे उलझने के वजय उनसे दूर होना ही बेहतर है

 

66.

जब आप कदम उठाने से पहले कतराओगे
तब कैसे आप अपनी मंजिल को एक नयी दिशा दे पाओगे

 

67.

रूकाबटें तब आती है जब आप खुद को कुछ करने से पहले रोकते हैं
किसीके कहने पर ही जिंदगी रुक नहीं जाती है

 

68. 

जब एक कदम आप अपनी मंजिल की तरफ बढ़ाओगे
तब दूसरा कदम तुम उससे बेहतर रख पाओगे 

 

69.

समस्याओं से मुँह मोड़ लेने से वो बदल नहीं जायेगा
हाँ अगर डट कर सामना करोगे तो वो अपना रुख जरूर बदल देगा

 

70.

जब डर के दायरे से निकल कर खुद की कमजोरियों को समझ जाओगी
कमजोरियां वक़्त के साथ निखर कर खूबिआं बन जाएगी 

 

71. 

मत रोको अपने सपनों को यूँ खुली हवाओं में उड़ने से
इनकी आदत ना पड़ जाए फिर बेड़िओं में बांधने के

 

72.

एक मौका तो दे अपनी सपनों को
उन सितारों के बिच अपनी जहाँ पाने को

 

73.

खुद को इतना स्वतंत्र बना दो की
कोई भी बंधन तुम्हे
बांध न पाए एक पल के लिए भी

 

74. 

दुनिया में कोई भी ताकत तुम्हे तुम्हारी मंजिल तक पहुँचने से नहीं रोक पाएगी
बस तुम में वो हिम्मत होनी चाहिए उस शक्ति के आगे जीत हासिल करने की

 

75.

कभी अगर मन करे खुली हवा में पंख पसारने की
तो बस अपने पंख को एक थपकी दे देना प्यार की 

 

76.

हिम्मत मत हारना आज तेरा नहीं तो कल का दिन तेरा जरूर होगा
मुश्किलें आनी तो दस्तूर है एक दिन सब कुछ तेरे क़दमों में होगा 

 

77.

मंजिल तक पहुंचने के रास्ते हमेशा कठिन होता है
जब मंजिल मिल जाती है तब दिल को अजीब सा सुकून मिलता है

 

78.

जीवन हमें हमेशा दो राहों पर लाके खड़ा कर देता है
एक जो हमे हमारी मंजिल तक पहुँचाता है
और एक हमे हमारी राह से भटकाता है 

 

79. 

बदलाब तो दुनिया की रीत है
आज तुम्हारा है तो कल किसी और के लिए सौगात है

 

80. 

सुबह की पहली किरण मन में एक आस जगाती
जीवन में नई उमंग लाए एक मधुर तान से सजाती 

 

81.

जिंदगी के समुंदर में कभी उतारो अपनी नाव
लहरें तुम्हें खेलने सीखा ही देंगे जिंदगी की हर दाव 

 

82.

जो गिरने से डरते हैं
वो कभी ऊपर उठ नही पाते हैं 

 

83.

कभी अगर खुद पर भरोसा डगमगाए तो
अपनी सोई हुई आत्मविश्वास को जगा देना
कभी कभी वो बच्चों जैसा बन जाता है
उसे अपनी तारीफ सुनने को आदत जो है ना

 

84.

अगर किसी का क़त्ल करना है तो अपनी गुस्से का करना
जालिम का बेवजह काम है लोगों को गुमराह करना 

 

85.

अपनी जिंदगी को एक मौका तो दो
उसे भी प्यार पाने का हक़ तो दो 

 

86.

जिंदगी को नए सिरे से अगर चलानी हैं
पुरानी यादों को भूल जाना ही बेहतर है 

 

87.

अपनी गलतिओं को भी अपनी उपलब्धि की तरह मान लो
यही तो जिंदगी का तरीका तुम्हे सिखाने की ये जान लो 

 

88.

सकारात्मक सोच ही तुम्हे जीवन में सफल होने का रास्ता दिखायेगा
वरना जिंदगी तुम्हारी इम्तिहान लेने से पीछे नहीं हटेगा 

 

89.

जितना अपनों को खुश रखना जरुरी है
उतना खुद को एहमियत देना भी जरुरी है

 

90.

खुद को सवाल पूछोगे तो जवाब भी तुम्हे ही देना पड़ेगा
इसी से तो तुम्हारी गलतियां सुधरेगा 

 

91.

अपनी जिंदगी में उन लोगों को अहमियत दो
जो तुम्हे समझने में कभी गलती नहीं की हो 

 

92. 

खुद को बहाना देना छोड़ दो
क्यों की तुम ही अपने जिंदगी एक नयी जिंदगी दे सकते हो

 

93.

जो बात आपके लिए सही है उसे अपनी जीवन के लिए निर्णय लीजियेगा
बस निर्णय को लेते वक़्त आप अपने ऊपर कोई दवाब ना डालियेगा 

 

94.

ख़ुश रहने से ही आप जिंदगी के आधे जुंग जीत जाओगे
निराश होने से ज़िंदगी को दुःख और तकलीफ के अलावा कुछ नहीं दे पाओगे  

 

95.

जो तुम्हारे लिए आसान है उसे करने से क्या फयदा
जो तुम्हारे लिए मुश्किल है उसे करने में ही है असली मज़ा 

 

96.

सफल होने के लिए उस में पूरी तरह जीना पड़ता है
क्यों की बिना संघर्ष के सपनों का कोई वजूद ही नहीं होता है 

 

97.

ज़िंदगी में अगर उतर चढाव ना हो तो ज़िंदगी जीने का क्या मतलब
सफलता के रस्ते अगर पथरीली ना हो तो उसे हासिल करने का क्या मतलब 

 

98.

अपनी सपनों को पिंजरे में कैद करने के वजय अपने अतीत को पीछे छोड़ दिया
फिर सपने उड़ान भरने लगे और अतीत अँधेरी गली में दम तोड़ दिया 

 

99.

ज़िंदगी में सफल होने के लिए जिद का होना जरुरी है
वक़्त से आगे निकलने के लिए वक़्त को हराना जरुरी है

उम्मीद करती हूँ कि आगे बढ़ने पर शायरी से आपकी खुशियों में चार चाँद लग जाएंगे। Comment Section में मुझे ज़रूर बताएं कि कौन-सी शायरी आपको सबसे ज़्यादा पसंद आई।

Pujashree Mohapatra