हर रिश्ता दो लोगों को बराबर निभाना पड़ता है, तभी वो सफल हो पाता है। सास बहू के रिश्ते पर कविताएं, हर उस महिला के लिए है जो एक-दूसरे की एहमियत समझती है।  

जब बात सास बहू के प्यार पर शायरी की हो तो इस रिश्ते की हल्की नोकझोंक और ढेर सारा प्यार उसमें शामिल रहता है। 

मेरे इस संकलन में आपको सास बहू के प्यार पर शायरी के साथ Positive Thoughts भी मिलेंगे, जिन्हें आप किसी भी खास मौके पर एक-दूसरे के साथ Share कर सकती हैं।  

सास बहू के रिश्ते पर कविताएं | 99 Messages To Make Your Bond STRONGER

आइये सास बहू स्टेटस in Hindi पढ़ना शुरू करते हैं –

1.

अनजान ससुराल मे मेरा पहला कदम,

और खुली बाहों से स्वागत के साथ

सास ने कहा- I Welcome her.

 

2.

सास मुझे खूब समझती,

मेरे हरदम का साथी

मेरे साथ समय बिता कर,

काफी Enjoy करती।

 

3.

कभी मेरी सासु मां,

मुझे बँगला सिखाने कहती

पर कई बार उनकी कोशिश,

सिर्फ कोशिश ही रह जाती।

 

4.

कभी मै बीमार होने पर दुखी हो जाती,

आराम करने कहती

मेरे जल्द अच्छे होने के लिए,

सासु माँ बहुत दुआ करती।

 

5.

बच्चे मेरे कितना भी मस्ती करे,

सास मुझे ही आँख दिखाती

मेरे बच्चों को सीने से लगाकर,

अच्छी सीख भी देती।

 

6.

जन्मदिन पर सास कि मैं, Chocolate Cake लाई थी,

पर काटते समय पता चला, किसी ने वह खाई थी

       पूछने पर बोली, थोड़ी-सी वह चख ली

Taste कैसा, Chocolate का केक पर, असली या नकली।

 

7.

रसोई मे पकवान बनाने,

जब थक कर मैं हार जाती

  सहारा बनकर सासु माँ,

तब गृहस्थी Management सिखाती।

 

8.

Exam के समय पर,

मेरे बच्चे गर ज़्यादा खेलते

  दादी उन्हें समझाती

तुम्हें सुखी जीवन देने के लिए,

तुम्हारे पापा भी मेहनत करते।

 

9.

सुख दुःख में सासु माँ,

परिवार की हिम्मत जुटाती,

मैंने देखा ज़रूरत पर कभी,

लक्ष्मीबाई भी बन जाती।

 

10.

आग घर मे लगने पर,

डरकर पड़ोसन रोने लगी

छोड़कर सब,

सासु माँ और मैं सहारा देने लगी।

 

11. 

पढ़ाई खत्म कर बच्चे रात को दादी के पास जाते,

Good Night सुनकर भी वह कहानी सुनना चाहते

उन्हे ख़ुश करने कोई छोटी कहानी सुनाती,

फिर उनको समझाकर शुभ रात्रि कह देती।

 

12.

रात को जब सब कोई सोया, चुपके से चोर आया

चोरी कर जल्दी भागने, पौधे का टब गिराया

पकड़े जाने पर चोर ने जब, अपनी कहानी सुनाई

सुनकर मेरी सासु माँ की, आँखें भी भर आई।

 

13. 

कभी-कभार सासु माँ से जब हो जाती तकरार,

    करती हूँ मैं उनसे अपने प्यार का इज़हार।

 

14.

 शादी-ब्याह हो या यूं ही जब,

कितने भी मेहमान आये

बड़ी ही ख़ुशी से सबको सासु माँ,

अपनी आँखों पे बिठाये।

 

15.

शादी के बाद पहलीबार, 

मैं ससुराल जब आई थी

तब सबको पीछे रखकर,

सासु माँ मुझको गले लगाई थी।

 

16.

ससुराल में अपने घर की,

मैं बनी थी रानी

कभी सासु माँ भी हंस कर बोलती,

चल कर ले तू भी मनमानी।

 

17.

  जब कोई भूखा आ कर सुनाता,

अपनी दुख भरी कहानी

सासु माँ कहती मुझे,

पेट भर खाना दे दो इन्हें और साथ में दे दो पानी।

 

18.

मायके में सुबह से शाम होता जब,

सासु माँ फ़ोन पर कहती

आ जाओ रानी-दिल बहलानी,

तुम्हारी याद सताती।

 

19.

मेरी माँ का प्यार अनोखा,

भुलाना आसान नहीं

और सासु माँ का अनमोल प्यार,

सोना-चाँदी सही।

 

20.

 हर रोज़ मैं सासु माँ को,

देती दूध भर प्याला

उस दूध में मिलाती हूँ मैं,

काटकर आम और केला।

 

21.

बरसात में बारिश के पानी में गर मैं नहाने लगती,

‘छत पर से नीचे आ जाओ’ डांटकर सासु माँ कहती

उनकी बातें अगर भूलकर करती मैं अनसुनी,

पूछने लगती, बीमार पड़ने के लिए करती क्या मनमानी ?

 

22.

कभी गर मैं चुप रही, तो सासु माँ पूछती,

क्यों घर में नहीं है आज, चिड़िया का चहकना

कहती कोई चिन्ता है अगर, बस मुझे ही बताओ ना।

 

23. 

जन्मदिन हो शादी-ब्याह हो या कोई भी हो त्योहार,

बड़े प्यार से, सासु माँ सजाकर ले आती उपहार।

 

24.

फलों में सासु माँ तो आम के सिवाय,

केले भी चुन, ख़रीद लाती

  इस बात में उन्हें छेड़कर,

‘बंदरिया’ कहने से बुरा नही मानती।

 

25.

आम दिनों की बात और होती है,

मेरे बच्चे भी समझते थे

पर शनिवार की हर रात,

कहानी सुनने दादी को घेर लेते थे।

 

26.

सासु माँ और हम पकवान बनाते,

सबकी सेहत का रखने ख़्याल,

सलाद में जैसे मिलकर रहता खीरा,

साथ टमाटर लाल।

 

27.

बारिश में तो आसमाँ संग,

काले बादल की दोस्ती

सर्दी मे सासु माँ और मेरी चलती,

कड़क चाय से मस्ती।

 

28.

किसी ने कभी पूछा तुम दोनों के रिश्ते में,

किसका भारी पल्ला?

सासु माँ ने जवाब दिया,

समझो Zero या रसगुल्ला,

        मैं हूँ मीठा रस और बहू उसमें रसगुल्ला।

 

29. 

मेरे पतिदेव जब पूछें,

क्यों मचाते बच्चे हारे शोर?

सासू माँ ने कहा,

अरे बहू अगर पतंग बनी, तो मैं उस पतंग की डोर।

 

30.

हर दिन सुबह को नंगे पैर,

सासु माँ जाती बगीचे को

फूल चुन कर लेकर आने,

भगवान के चरणों में डालने को।

 

31.

कभी-कभी तो भाग लेती वह,

पकवान बनाने के Competition में

सासु माँ को पुरस्कार मिले,

  ‘Best Cook’ लिखा Certificate में।

 

32.

सासु माँ मुझ पर बिश्वास के साथ भरोसा रखती,

अपने सुख-दुःख की बात करती रहती और

मेरी तारीफों का पुल बांधती रहती।

 

33.

वफ़ा की मिसाल Dog Hercules,

जब ज़्यादा शोर मचाता है

सासु माँ के कहने पर,

रसोइया उसे खाना डालने आता है।

 

34.

चिन्तित होकर सासू माँ ने पूछा,

Hairfall कैसे रोका जाए

हंस कर मैंने उनसे कहा,

Shampoo और विटामिन ‘E’ ही है इसका उपाय।

 

35. 

  सासू माँ को पता है,

सूखे पेड़े मुझे बहुत पसन्द हैं

 जब कभी मुझे उदास देखती,

तुरंत सूखे पेड़े Order करती हैं।

 

36.

अच्छी किताब पढ़ने के लिए,

मैं सासू माँ को बहुत उत्साहित करती

पढ़कर अच्छी जानकारी मिलने पर,

अब और किताबें पढ़ना चाहती।

 

37.

हफ़्ता बाद माली आकर,

जब पौधों का यत्न करता है

सासु माँ उसे कहती,

मेरी बात सुना करो

फूलों के पौधों के साथ कुछ एक,

सब्ज़ी के पौधे भी लगाया करो।

 

38.

अपने घर में सासू माँ को देख,

मौसेरी सास चौंक गई पूछी

अकेली कैसे आई हो,

वह बहुत घबराई   

सासु माँ हंसकर बिन्दास बोली,

अरे, मेरी बहू अपनी Scooty पर यहाँ पंहुचाई। 

 

39.

कोई-कोई सास बहू के लिए,

Lockdown भी कुछ अच्छाई कर गया

ज़्यादा समय साथ जो बीता,

सास और बहू में फ़ासला खत्म हुआ।

 

40.

मेरे बच्चे और मेरे लिए,

सासु माँ का प्यार कभी कम नहीं पड़ता है

उनके मन में तो Unlimited प्यार का Godown है।

 

41.

देवर जी की सहमती से,

उनकी सगाई जब पक्की हुई

ख़ुशियाँ मनाने सासु माँ ने कहा और,

घर में मेहंदी वाली बुलाई गई। 

 

42.

कुछ बहुएं बड़ी खुशनसीब होती हैं,

उनके सारे सपने

सारी खुशियों में उनकी,

सासु माँ ही साथ देती है।

 

43.

सासु माँ कहती,

बच्चों के School जब बंद रहें

अपने लिए समय निकाला करो,

सीखना चाहो क्रोशिया

फिर मुझसे ही सीख लिया करो।

 

44.

Business Promote करने,

मैं जब शहर से बाहर जाती

मेरे बच्चों के देख-रेख में सासू माँ संग,

दीदी भी हाथ बटाती।

 

45. 

सासू माँ Open Minded हैं और,

थोड़ी Smart भी हैं,

Order होने पर अपने बनाये क्रोशिया

Home Delivery भी दिलवाती हैं।

 

46.

हर शनिवार की रात,

सासू माँ जब Ludo का Challenge देती हैं

मुझे और सासु माँ को Encourage करने,

घर के बच्चे Team बनाते हैं।

 

47.

Home Maker होने पर भी जब,

मैंने Business करने का निर्णय लिया

पतिदेव के साथ-साथ सासु माँ ने भी

मुझे बधाई देते हुए Support किया।

 

48.

हर सास और बहू को समझना चाहिए,

ज़िन्दगी में समझौते और प्यार की बहुत ज़रूरत है

महंगे उपहार से कभी अपमान को सम्मान,

की शक्ल में बदला नहीं जा सकता है।

 

49.

अच्छे से अच्छा पकवान,

मेरी सासू माँ बनाती रहती

मैनें समझाया क्यों ना एक,

Recipe Book लिखती

लोग पढ़कर पकायेंगे,

तब आपकी प्रशंसा भी करेंगे

इस तरह दुनियांभर में,

आपकी अच्छी पहचान बनेगी।

 

50.

पहचान के लोगों मे, कोई जब पूछे

बहु से तुम्हारा रिश्ता कैसा है

जवाब में सासू माँ ने कहा,

जो सोच तुम्हें ख़ुशी देती है

समझो वही सही है।

 

51.

सर्दी मे टीवी देखते-देखते कभी,

जब मैं Lounge में सो जाती

मेरे सिर पर हाथ फेरकर,

सासू माँ Shawl उढ़ानें आ जाती।

 

52. 

सासू माँ खुद समझती,

वह भी तो कभी बहू थी

ससुराल में डगमगाते हुए,

मेरा पहला कदम देख कर बोली

अब मिल कर हम मस्ती करेंगे,

वादा रहा मेरा तुमसे कसम।

 

53.

कई बार सासु मां और मुझे,

बिल्कुल Organized Way से घर को सम्हालते देख

सब कहते हम दोनों Empowered Women के उदाहरण हैं।

 

54.

सासू माँ कहती परिवार के सब लोग,

साथ मिलकर भोजन करने से

घर में बहुत बरकत होती,

हम सब उनकी बात की इज़्ज़त करते और,

सब एकसाथ भोजन करते।

 

55.

जहाँ सास और बहू,

एक-दूसरे को समझा सकती हैं,

कि अपने जीवन में उन्हें एक-दुसरे की ज़रूरत है,

उस संसार का Bond बहुत ही मज़बूत होता है।

 

56. 

अपने जन्मदिन पर मैं हमेशा,

आश्रम के अनाथ बच्चों को खाने के साथ,

Story Books भी बांटती हूँ,

जिसे जान सुनकर सासू माँ भी अब हाथ बटाती।

 

57.

सासू माँ भी मेरी माँ की तरह,

नारियल जैसी बाहर से बहुत ही सख्त और

अंदर से उतनी ही नर्म और कोमल,

उनसे मिलकर ही लोग उनको समझ पाते।

 

58.

आँखों मे आंसू देख सासू माँ के,

कारण पूछने पर मैंने कहा

रसोई में प्याज़ काटने से आंसू आ गये,

उन्होंने हंस कर कहा सच बताओ

मायके की याद आ रही क्या?

 

59.

जब मेरी शादी पक्की हो चुकी थी,

मन में डर था, ससुराल कैसा होगा

सासू मां कैसी होगी,

पर समय के साथ मैं समझ गई

ऐसी प्यार करने वाली सास सबको नहीं मिलती।

 

60.

परीक्षा के समय बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते,

जब मैं कभी थक जाती थी तो सासू माँ

बच्चों के साथ-साथ मेरे लिए भी,

कभी दूध और मेवे लेकर आ जाती।

 

61.

कभी-कभी सासू मां, मेरे पतिदेव यानी अपने बेटे से

किसी कारण नाराज़ हो जाती तो

मेरे कमरे में आकर पोता-पोती के साथ समय बिताती,

पतिदेव जब घर आते, फिर दोनों ही नाराज़गी भूल जाते।

 

62. 

गर्मी हो या सर्दी, जब-जब मैं,

अचार बनाने की तैयारी में लगती

मेरी सासू मां बहुत ख़ुश हो जाती,

रसोइया को बोलती,

ज़रूरत की सारी चीज़ों के साथ मुझे Help करे।

 

63.

1 महीना Travel करने के बाद,

सासू मां घर में अपने Favorite Dishes खाने के बाद

बहत ख़ुशी से मुझको बोली,

I Am Proud Of You

रसोइया छुट्टी पर और ये सारा खाना बहुत ही स्वादिष्ट।

 

64.

Wedding Anniversary के दिन सास फ़ोन पर बोली,

तोहफा भेजी मैं, देखी

तो आँखें फटी रह गई, ये तो Dress है

मैं हैरान हो गई सोचकर,

वह कितना मुझे समझ गई।

 

65.

देवर जी के सुहागरात Program में,

एक-एक कर चार गाने सुनकर

सासू माँ मुझको बोली, बहुत अच्छा लगा

अरे, तुम तो बड़ी अच्छी कलाकार हो

मैंने आभार व्यक्त किया।

 

66.

अपनी बेटी से मैंने कहा,

दादी जी से क्रोशिया सीखलो

पर वह Interested नहीं थी,

वह Piano Lessons लेना चाहती थी

सासू माँ ने मुझसे कहा,

वह जो चाहे उसे सीखने दो।

 

67.

दीवाली आनेवाली थी,

सासु माँ इस बार पूजा घर के लिए मुझसे

चांदी के दीया और आरती की थाली

Order  कर देने के लिए कहने लगी।

 

68.

Make-up करते समय हमेशा,

सासू माँ कहती

आँखें बहुत ही अमूल्य हैं,

उसमें बाज़ार की नहीं बल्कि,

घर में बने बादाम का काजल लगाया करो।

 

69. 

कभी कहीं से निमंत्रण आने पर सासुमां हमेशा,

साड़ियाँ निकाल कर, मुझे बुलाकर पुछती

दावत मे जाने के लिए, उन्हें उन में से,

कौन-सी साड़ी पसंद कर लेनी चाहिए।

 

70. 

शादी के बाद विदाई पर आंसू भरी आँखों से,

सासु मां मेरी छोटी नन्द को कही

आशीर्वाद देती हूँ, तुम्हारा मंगलसूत्र

हमेशा सलामत रहे, यही दुआ है मेरी।

 

71. 

पड़ोसन सासु माँ को बोली,

उनकी बहू उनको समझ ही नहीं सकती

शायद उनकी राशि नहीं मिलती,

सासू मां हंसकर बोली,

एकसाथ दोनों मिलकर बात करो,

सब ठीक हो जाएगा।

 

72. 

बच्चों के Winter Vacation के समय सासू माँ,

मुझसे एक अच्छे उद्यान में पूरे परिवार के साथ

Picnic में जाने के लिए,

बन्दोबस्त करने बोली।

 

73. 

सासू माँ हमेशा अपना सेल्फ़ी लेना चाहती,

पर बहुत Confused रहती

फिर मुझसे कहती,

मेरा यह सेलफोन बिल्कुल अच्छा नहीं है

तुम सबलोग कैसे फटाफट,

अपने फोन से Click करते हो।

 

74. 

दीवाली में नन्द बच्चों के साथ घर आयेंगी,

इसलिए सासू माँ मुझसे कहने लगी

आंगन के पास बड़ा कमरा खोलकर,

समय से पहले ही Maid से साफ़ करवा लेना।

 

75. 

मेरे अपने हाथ से बंधनी Print बनाई हुए साड़ी,

सासू माँ को बहुत पसंद आ गई

मुझसे कहने लगी,

उनके लिए भी बना देना

तुरंत मैंने साड़ी उनको दे दी,

उनको ख़ुश देखकर मुझे अच्छा लगा।

 

76.

मेरे कहने पर आजकल सासू माँ,

हर दिन सुबह-सुबह खीरे, केले, अनार, पपीते, अंगूर आदि

फलों का सेवन करती,

अब वह काफी Energetic मेहसूस करती।

 

77. 

सासू माँ रसोईया को बुलाकर,

Mixer Grinder में नहीं

बल्कि आम दिनों के तरह,

सिल बट्टा या सिल लोढ़ा में

मसाला पीसकर ही,

खाना बनाने का निर्देश दिया।

 

78. 

मैं हर सुबह प्रार्थना या भजन-कीर्तन के साथ ही,

अपना दिन शुरु करती हूँ

उस समय सासु माँ भी मेरे कमरे में आ जाती और,

अपनी आँखें बंद कर भजन सुनने में खो जाती।

 

79. 

Market में किसी अनजान महिला को देखकर जब मैं हंसी,

वह भी मुझे देखकर हंसी

पर हम दोनों एक-दुसरे को जानते नहीं,

सुनकर सासु माँ को बड़ा आश्चर्य हुआ।

 

80. 

इस बार मेरे जन्मदिन पर,

सच में सासू माँ एक Crown बनवा लाई

मुझे पहनाकर बोली,

भगवान करे हर सास को

तुझ जैसी बहु मिले।

 

81.

जब अच्छे Culinary School में,

मेरा बेटा दाखिल होने वाला था

सासु माँ परेशान हुई बोली,

लड़का क्यों लड़कियों का काम करेगा

वह नहीं जानती आजकल,

लड़के अच्छे Trained Chef बनते।

 

82. 

किसी परिवार में सास और बहु में,

अपने आप समझौता रहता है तो ठीक

नहीं तो दोनों ही सोचती,

उन्हें न पसंद की सास और ना ही पसंद की बहु मिली।

 

83. 

जब सास और बहु,

दोनों ही एक दुसरे को समझ पाती

तब उनके रिश्ते सास बहु नहीं बल्कि,

वाकई सहेलियाँ या मां बेटी जैसी ही बन जाती।

 

84.

सासु माँ  के पास सिरदर्द, आँख, कान, दांत, गले की तकलीफ,

बुखार सर्दी ज़ुकाम,छाती में जलन, पेट दर्द आदि

क़रीब सभी मुश्किलों का घरेलू उपाय मिल जाता है।

 

85.

बहुत दिनों के बाद पतिदेव मेरे साथ,

Movie देखने जाने का वादा किए थे

पर ऑफिस में कुछ व्यस्तता के कारण,

बात बन नहीं पाई,

तो सासू माँ ने कहा,

चल कहीं घूम आते।

 

86.

जब नई पड़ोसन सासू माँ से,

अपनी नई बहु का समय-समय पर

रोने की शिकायत की,

सासू माँ ने कहा नई शादी है

मां-बाप याद आते होंगे,

उसे कुछ समय तो दीजिए।

 

87. 

मैंने अपने बच्चों को जब भी,

Family Rules के बारे में बताती हूँ

उन्हें सिखाती हूँ जीवन में कब और कहाँ,

Thank You, Sorry आदि बोलना ज़रूरी है

सुनकर सासू माँ भी ख़ुश होती।

 

88. 

मायका और ससुराल कुछ अलग ही है,

मेरी सासु माँ कभी कोई निर्णय लेने से मुझे रोकती नहीं 

बल्कि उनकी राय पूछने से अच्छी सलाह देती।

 

89. 

किसी ने पूछा तुम्हारी सासु माँ से बनती है क्या,

मैंने कहा बिल्कुल बनती है

हम दोनों में जैसे एक पानी है और,

दूसरी पानी में मिला Oxygen.

 

90.

जिस दिन ‘माँ’ शब्द ‘सास’ के साथ जुड़ जाता है,

एक गैर, ख़ुद-ब-ख़ुद अपना बन जाता है।

 

91. 

वो हर रिश्ते को निभाना जानती हैं,

मेरी सास मुझ पर बेटी-सा प्यार जताना जानती हैं।

 

92. 

स्वाद खाने का बिल्कुल माँ जैसा होता,

सासू माँ मेरी जब मुझे प्यार से खिलाती।

 

93.

दुनियां में माँ के जैसे कोई अगर है,

अपनी सासू माँ से मिलकर मैंने ये जाना।

 

94. 

जो किसी को सीखना हो, रिश्तों में बांध लेना

सासू माँ से मेरी, मिल लेना एक बार।

 

95. 

प्यार की मूरत कहूं या खुशियों का खज़ाना,

देने के लिए मुझको सासू माँ के पास बहुत है।

 

96. 

परवरिश मेरे हमसफ़र की खास बहुत है,

राज़ ये है कि वो सासू माँ के दिल के पास बहुत हैं।

 

97. 

माँ से ही होती हैं सारे घर की खुशियां,

चाहें जिस भी नाम से तुम उनको पुकारो।

 

98. 

हैं फासले ये कैसे, अपनों के ही बीच

क्यों अपना नहीं लेते सास को, माँ की ही तरह।

 

99. 

सासु माँ की दी हुई वह अच्छी बहू वाली Crown,

जो आज भी मैं बहुत संभाल कर रखती हूँ

जो मेरे मन के बहुत पास है,

यही कहता कभी-कभी सास और

बहू का रिश्ता भी बहुत ख़ूबसूरत होता है।

उम्मीद करती हूँ कि सास बहू के रिश्ते पर कविताएं आपके दिल तक पहुंची होंगी और अपने अनुभव ज़रूर याद आए होंगे। Comment Section में मेरे साथ अपनी पसंदीदा कविता Share करना न भूलें।

Ayesha Ariff