जब खास तरीके से तोहफा देना हो तो उसके साथ शादी की बधाई पर शायरी बेहतरीन विकल्प है। 

शादी मुबारक पर शायरी लिखकर आप अपनों के अनमोल दिन को यादगार बना सकते हैं। 

ऐसे ही शानदार रचनाओं के इस संकलन में मैंने Perfect Blessings को शामिल किया है, जिन्हें आप शादी की बधाई पर status की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

शादी की बधाई पर शायरी | Greetings To Celebrate The Special DAY

आइए शादी की बधाई पर कविताएं पढ़ना शुरू करते हैं –

1.

मेरी गुड़िया को दूं मैं शादी की बधाई,

पापा की लाड़ली आज मेने बिहाई।

 

2.

वो मेरा नूर, बिदाई दस्तूर मुबारक

तुझे ज़िंदगी का नया आरंभ।

 

3.

खुश रहना सदा,

साथ मिलके

सात फेरों के बंधन को निभाना।

 

4.

बरसों के इंतज़ार के बाद आई आज ये घड़ी,

प्यार सच्चा था इसलिए बजी घर में शहनाई।

 

5.

सभी प्यार करने वालों के नसीब में नहीं होता,

सात फेरों से कुछ भी हसीन नहीं होता

आज आई घड़ी मिलन की,

आज तिथि है आपकी शादी की।

 

6.

बारातियों का उत्साह नहीं हो रहा कम,

दुल्हन लग रही है इतनी प्यारी

दूल्हे की Entry की अब है बारी।

 

7.

आज दो जोडे़,

एक बंधन में बंध जायेंगे,

कल तक थे जो कुंवारे,

वो आज शादीशुदा कहलायेंगे।

 

8.

नवदम्पति को शादी की हो बधाई,

दुल्हन ने जो हाथो में हे मेंहदी रचाई

मेंहदी के रंग से भी गहरी हो,

आपकी Married Life.

 

9.

शादी का है दिन,

दुल्हन है Curious

दूल्हा है Furious,

बधाई हो आपको ब्याह की।

 

10.

चाचा-चाची ने कर दी है,

पूरी तैयारी भतीजे की बारात में

नागिन डांस करेगा,

उसका छोटा भाई।

 

11.

रस्मों की हो गई शुरुआत,

आज दिन है आपके विवाह का

होगा शुरू आपका संसार,

बधाई हो तुम्हें मेरे प्रिय यार।

 

12.

चेहरा देखो कैसे खिल उठा,

आपकी नई जिंदगी का सूरज उगा

इंतज़ार का अंतिम दिन उगा,

शादी की बधाईयों का ढेर लगा।

 

13.

पापा का प्यार,

मां का दुलार

शादी का त्यौहार,

मेरी लाड़ली परी को

मां-पापा से ढेर सारा आशीर्वाद।

 

14.

नटखट छोटी बहन बड़ी हो गई,

भाई से बिछड़ने की वो घड़ी आ गई

बहन-बहनोई को नए संसार की शुभ कामना।

 

15.

उसने बचपन में गुड्डे-गुड़िया की शादी करवाई,

आज उसी की बिदाई की घड़ी है आई

रो मत मेरी बहन,

शादी की तुझे दू बधाई।

 

16.

होने को है तेरे जीवन का शुभारंभ,

दिल से बधाई हो तुम्हें मेरे जिगर जान।

 

17.

अब होगा पूरे कमरे पर मेरा हिस्सा,

फिर याद आएगा बचपन का किस्सा

अभी भले हो रही तेरी बिदाई,

भाई को भूल न जाना मेरी बहना प्यारी।

 

18.

खिलौनों से खेलते-खेलते हुए बडे़,

एक दूजे से लड़ते-लड़ते दिन कटे

जब घड़ी आई बहन की विदाई की,

भाई ने हँसते-हँसते बहन को बधाई दी।

 

19.

बिदाई में फूट के रोया,

भाई के दिल के टुकड़े को बिदा है होना

कहाँ रख के सिर पे हाँथ,

नये संसार का तू दामन थाम।

 

20.

घड़ी आई है बिदाई की,

बहन हो गई पराये की

ढेर सारी बधाई हो आपको विवाह की।

 

21.

ईश्वर की कृपा आप पे बनी रहे,

घर-संसार आपका फूले-फले

हो रही है आपकी शादी और,

जोड़ी आपकी ऐसे ही बनी रहे।

 

22.

नज़र न लगे आपकी जोड़ी को,

आशीर्वाद मिले ईश्वर का आपकी जोड़ी को

सुखमय चले वैवाहिक जीवन आपका।

 

23.

भेजा है फूलों का गुलदस्ता,

कठिन है वैवाहिक जीवन का रास्ता

एक-दूजे का हाँथ पकड़े रखना,

आँख बंध करके एतबार रखना।

 

24.

आगे कुआँ पीछे खाई,

संभल के क़दम रखना मेरे भाई

बज रही भाई की शादी की शहनाई,

मुबारकबाद देने की घड़ी है आई।

 

25.

सिर्फ चार फेरों का नहीं,

सात जन्मों का ये बधंन

मुबारक आपको जवानी से,

बुढ़ापे तक का ये बधंन।

 

26.

लू मैं बलायें,

ओ मेरे प्यारे भाई

शुभकामनाएं देते है तुझे,

तेरे बहन-बहनोई।

 

27.

दूसरों की बारातों में तूने बहुत नाचा,

आज निकलेगी तेरी बारात

चढे़गा तू घोड़ी नाचेगे तेरे दोस्त-यार।

 

28.

जिसमें बिल्कुल नहीं था,

दिल की बात कहने का Courage

उस छुपे रुस्तम दोस्त ने कर ली Love Marriage,

Congratulations मेरे जिगरी यार।

 

29.

सात वचन से शुरु हुआ,

आपका दाम्पत्य जीवन

ईश्वर का आशीर्वाद रहे,

आप दोनों पे सारी उमर।

 

30.

सलामत रहे जोड़ी आपकी,

बरकरार रहे प्यार जीवन में आपके

दिल से दुआ है नए वैवाहिक जीवन के वास्ते।

 

31.

बंधन विश्वास का सालों-साल बंधा रहे,

प्यार बेशुमार एक-दूजे पर बरसता रहे

कोई भी अड़चन जीवन में न टिक सके,

ईश्वर का आशीर्वाद नये जोड़े पर बरसता रहे।

 

32.

कल तक बेटी अपनी थी आज पराई हुई,

आये बाराती लेकर बारात और बिदाई हुई

आँखों से आंसू की थोड़ी नदियाँ बही,

तेरा पिया जहां रहता है अब तेरा घर है वही

माँ-पापा की ओर से शादी के ढेर सारी बधाई।

 

33.

सारी रीत-रसम निभाई,

हँसते-हँसते फ़ोटो खिंचवाई

रोए दुल्हन के रिश्तेदार जब हुई बिदाई,

पूरा परिवार नये विवाहित जोड़े को देता है बधाई।

 

34.

DJ पर DANCE किया,

खाने का आनंद लिया

आपकी शादी में हमने बहुत मज़ा किया,

नये जीवन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

 

35.

शादी सिर्फ़ दो लोगों का नहीं लेकिन,

दो परिवारों का बंधन है

इस अटूट बंधन में बंधने के लिए,

आपको और आपके परिवार को बधाई हो।

 

36.

चमक उठा है चेहरा,

जो पहना है शादी की पोशाक

सखी की ओर से मेरी प्यारी सखी को,

शादी की ढेर सारी सौगात।

 

37.

हो रही है आपकी आज शादी,

कई लोगों का कहना है शादी है बर्बादी

बर्बादी भले हो लेकिन मिलेगी प्यारी शहज़ादी,

विवाह की शुभकामनाएं।

 

38.

हमने कब से कर ली,

आज आपकी हो रही

शादी के लड्डू खाने की बधाई।

 

39.

खाने का स्वाद,

खाने के बाद पता चलेगा,

असल ज़िंदगी क्या है

ये तो शादी के बाद पता चलेगा,

नये जीवन के लिए दिल से अभिवादन।

 

40.

आपके इश्क़ के साक्षी बने,

आपके विवाह के भी साक्षी बने

दिल आनंदित हुआ जब,

आपकी शादी में बाराती बने

दूल्हा-दुल्हन को शादी की ढेर सारी सौगात।

 

41.

 इश्क़ तो बहुतों ने किया,

विवाह के बंधन में आपने बंध के

पूरे परिवार को गर्वित किया।

 

42.

किस्मत ने आपको मिलाया,

हमसफ़र बनाया

आपको आज मुबारक हो,

आपकी शादी का दिन है आया।

 

43.

जिंदगी की तलाश में,

हमसफ़र के साथ में

मुबारक हो शादी,

सदा हमारा आशीर्वाद रहे।

 

44.

सिर्फ़ जोड़ी धरती पर बनती है,

हमसफ़र को तो

हमारी किस्मत तय करती है

मुबारक हो आपको,

आपकी किस्मत ने जो आज मिलाया।

 

45.

ज़िन्दगी का सफ़र,

ऐसे ही बेस्वाद कट जाता

अगर किस्मत में आपके साथ,

शादी का जो ये दिन न आता।

HAPPY MARRIED LIFE TO MY WIFE.

 

46.

अब से तू ही मेरी LIFE,

में तेरा GROOM

तू मेरी BRIDE.

 

47.

बनेगी तू मेरी ज़िन्दगी की LIFELINE,

आज है आखिरी NIGHT

कल से शुरू  होंगे,

तुझसे ही मेरे DAY और NIGHT.

 

48.

एक-दो नहीं सालों-साल का है,

एक-दो नहीं जन्मों-जन्मों का है

शादी का बंधन किस्मत का है।

 

49.

ज़िन्दगी भर साथ निभाना,

मुश्किलों में हाथ बढ़ाना

विवाह का वादा न भुलाना।

 

50.

आज से आप पति-पत्नी बन गए,

एक-दूजे के कर्मबन्धनी बन गए।

 

51.

सारे बंधनों से ऊपर एक बंधन,

पवित्र होता है

गठबंधन।

 

52.

शादी के वादे न भुलाना,

संग जिए जाना

उम्र भर साथ निभाना।

 

53.

सात फ़ेरे, सात कसमें

सात जन्म के सारे

जुड़ जायेंगे तार मन के सारे।

 

54.

हम तो है सिर्फ बाराती,

संग आपको है ज़िन्दगी बितानी

हँसते खेलते ज़िन्दगी गुज़रे आपकी,

ये दुआ हमारी।

 

55.

जितना आपने सब्र किया,

उतना जल्दी आज का दिन गुज़र गया

रीत-रस्मों के साथ,

जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया।

 

56.

खुशहाल हो जीवन,

ये दुआ है हमारी

सालों-साल बनी रहे जोड़ी आपकी,

ये दुआ है हमारी।

 

57.

सबकी बधाई हो गई,

पीछे क्यों रहे दूल्हे का भाई

छोटे तूझे शादी की ढेर सारी बधाई।

 

58.

खुशियों की सौगात हो,

मुश्किलों का न कोई आगाज़ हो

हंसती-खेलती ज़िन्दगी हो और,

एक-दूजे का साथ हो।

 

59.

शादी के रीती-रिवाज़ मुबारक,

शादी का आज का ये दिन मुबारक।

 

60.

सप्तपदी के वचन निभाए जाना,

हस्तमिलाप में जैसे पकड़ा है हाँथ

ऐसे ही साथ निभाए जाना।

 

61.

शुरु होने को है,

आपके जीवन की नई यात्रा

ख़ुश है हम सब आपके लिए,

शादी की ढेर सारी बधाईयां।

 

62.

आपकी जोड़ी बहुत प्यारी है,

देखते ही लगता है

ईश्वर ने आसमान में बनाई हैं,

हमारे दिल से आपको शादी की बधाई है।

 

63.

भागों वाला दिन है,

सौगातें बटोरने का दिन है

मुबारक आपको आज,

आपकी शादी का दिन है।

 

64.

चाँद सित्तारे भी देते है गवाही,

खुशियों की है ये घड़ी आई

शादी के दिन की ढेर सारी बधाई।

 

65.

गुलाब जामुन की चाशनी से भी मीठी,

कटे शादी के बाद आपकी

ज़िन्दगी के दिन-रात,

शादी की ठेर सारी शुभकामनाएं।

 

66.

शहनाई की गूंज से भी सुरीली,

ज़िन्दगी हो आपकी अलबेली

बधाई हो आपको विवाह की।

 

67.

गठबंधन सा मज़बूत हो,

आपका ये रिश्ता अटूट हो

आपसे कभी न कोई चूक हो,

आपकी विवाहित जोड़ी अटूट हो।

 

68.

सजी आज है डोली,

सजा है शादी का मंडप

बिटिया को लेने आयेंगे बाराती,

पूरे परिवार को

बिटिया की शादी की शुभकामना।

 

69.

तन्हा कट रही थी ज़िन्दगी की गाड़ी,

आज मिल गई हमें खास सवारी

आपके आने से मिली हमें पति की उपाधी,

मुबारक हो पत्नी जी आपको शादी की।

 

70.

RUNWAY से उड़ने को तैयार है FLIGHT,

SUNDAY को है शादी की NIGHT

BEAUTIFUL मेरी WIFE,

FUTURE तेरे साथ ही है मेरा BRIGHT

HAPPY MARRIED LIFE.

 

71.

जश्न मनाने का मौका मिला,

खुशी दुगनी हुई जब आपका लौका हुआ

लौका की ढेर सारी बधाईयां। 

 

72.

एक-दूजे के साथ से मुश्किलें ख़त्म हो,

हाथों में हाथ हो और एक-दूजे का साथ हो।

 

73.

जैसे हाथों में मेंहदी का रंग चढ़े,

वैसे ही जीवन में प्यार का रंग चढ़े

शादीशुदा ज़िन्दगी खुशनुमा चले।

 

74.

सोला सिंगार सजी,

दीदी की शादी की शहनाई बजी

शादी की बहुत-बहुत बधाई।

 

75.

अपनों का प्यार,

परिवार का आशीर्वाद

बना रहे आपका जीवनभर का साथ,

ये दुआ हे दिल से मेरे यार।

 

76.

भागोंवाला दिन है,

बनेगी सौभाग्यवती मेरी लाडो

आज उसकी शादी का दिन है,

शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरी लाडो। 

 

77.

सिर्फ पति-पत्नी नहीं लेकिन,

सच्चे दोस्त बनके दिखायेंगे

आएगी कभी मुशीबतें जीवन में,

एक-दूजे का साथ निभायेंगे।

 

78.

प्रेम कहानी नहीं,

जीवन गाथा लिखी जायेगी

शादी के Album से सुन्दर,

अपने जीवन की कहानी रची जायेगी।

 

79.

पक रहा है शादी का पकवान,

प्यार और दोस्ती सिर्फ दो मसाले हैं खास

ज़ायका इतना के ज़िन्दगी भर न भूलोगे स्वाद,

शादी की बधाई हो।

 

80.

गुज़रते समय के साथ और भी गहरा हो,

यही दुआ है की आपका आनेवाला कल सुनहरा हो।

 

81.

नया रिश्ता आप दोनों को सुख-समृद्धि प्रदान करे,

जीवन आपका एक-दूजे के नाम करे।

 

82.

हल्दी का रंग दिल में बस जाय,

जीवन में सिर्फ प्यार ही प्यार छा जाय

तहे दिल से शुभकामना,

संसार आपका जगमगा उठे।

 

83.

हस्तमिलाप से नसीब जुड़ गये,

मंत्र उच्चारण से अटूट बंधन में जुड़ गये

गठबंधन से सात जन्म के रिश्ते जुड़ गये,

इस नये बंधन में बंधने की शुभकामना।

 

84.

हाँथ में नवरंगी चूड़ा,

उससे भी प्यारा हे तेरा दूल्हा

जोड़ी बनी रहे आपकी,

दिल से बस यही दुआ।

 

85.

आसमान में सितारों सा रोशन आपका संसार हो,

ख्वाहिशें सारी आपकी पूरी हो

हंसती-खेलती आपकी गृहस्थी हो,

नए जोड़े को शादी की बधाई हो।

 

86.

छिड़ रही है नई सरगम,

संगीत की मिठास-सा हो जीवन

सुरों-सा नाज़ुक होता है ये बंधन,

सलामत रहे जोड़ी आपकी

खुदा से करेंगे इबादत।

 

87.

झोली आपकी न खाली हो,

भागो वाली हर दीवाली हो

वैवाहिक जीवन की हर परिभाषा प्यारी हो,

दिल से शादी की बधाई हो।

 

88.

संग-संग चल पड़े हो जिंदगी की राहों में,

छोड़ न देना साथ कठिन राहों में

जीवन के नए सफ़र की शुभकामना।

 

89.

खट्टे-मीठे जीवन के सारे स्वाद मिले,

आपको जीवन में खुशियों का सैलाब मिले

वैवाहिक जीवन खुशियों से जगमगे।

 

90.

पवित्र हे ये रिश्ता,

बनाये रखना इसकी मर्यादा तभी

अंतिम सांस तक चलेगा ये रिश्ता,

वैवाहिक जीवन की शुभकामना।

 

91.

बिदाई का वक्त है थोड़ा ग़मगीन लेकिन,

नए जीवन की यही है रीत

छोड़ के पीहर,

संवारना ससुराल को है

माँ-बाप का आशीर्वाद हो,

नये शादीशुदा जोड़े को।

 

92.

नाच गाने में दिन बीत गया,

हुई बिदाई

शादी का ये दिन बीत गया,

यादें जीवन भर की एक Album में समेट गया

शादी की मुबारको से आँगन भर गया।

 

93.

तुझे कभी कोई ग़म न हो,

तेरे चेहरे से मुस्कान कभी कम न हो

वैवाहिक रिश्ते से तू कभी तंग न हो,

तेरे पिया हमेशा तेरे संग हो।

 

94.

 

तू मांगे उससे पहले सारी मुर्राद पूरी हो।
तेरी झोली हमेशा खुशियों से भरी हो।
खुशनुमा तेरा शादीसुदा जीवन हो।

 

 

95.

सितारों का चौखट पे पेहरा,

फूलों के रंग से भी प्यार हो आपका गहरा

हँसते-हँसते बीते जीवन दिल मेरा कह रहा।

 

96.

हो चुका है शुभ आरंभ नये जीवन का,

सपनों-सा सुन्दर बीते हर दिन जीवन का

मुबारक हो आपको हर पल जीवन का।

 

97.

दो थे अब एक हो गए हो,

गठबंधन के बंधते ही

कर्मबंधन में भी बंध गए हो,

शादी की शुभकामना।

 

98.

शादी नहीं कोई त्यौहार,

जिंदगी भर है समझौता

एक दूजे के साथ में,

जीना हर हाल में।

 

99.

तेरी शादी की जो बजी शहनाई,

घर में खुशी है छाई

दिल से दोस्त शादी की तुझे बधाई।

उम्मीद करती हूँ कि शादी की बधाई पर शायरी पढ़कर थोड़ी खुमारी तो छाई होगी। Comment Section में मुझे ज़रूर बताएं कि कौन-सी शायरी आपको सबसे ज़्यादा पसंद आई।

Viral Chavda