हमारा लक्ष्य
आपकी आवाज़ को बुलंद करना
हम समर्पित हैं उन हजारों लोगों के प्रति जो कंटेंट के क्षेत्र में आपने नाम एवं खुद की पहचान बनाना चाहते हैं।
चाहे आप ब्लॉगर हो या यूटूबर, हमारा उद्देश्य है आपको एक साधारण कंटेंट क्रिएटर से एक इन्फोप्रेनेउर बनाना ।
दुनिया भर में खुद के बनाये कंटेंट के द्वारा अपनी आवाज़ को बुलंद करें। सफर लम्बा है इसलिए दृढ़ संकल्प करें। हम हमेशा आपके साथ हैं ।
डर से गर्व तक
एक सन्देश
संस्थापिका द्वारा
“जब अनेक आवाज़ें एक साथ जुड़ती हैं तभी उनकी गूंज दूर तक सुनाई देती है। इन आवाज़ों में सबसे ऊँची आवाज़ें हमेशा उन तमाम रचनाकारों की होती हैं जो पूरे दिल और साहस से इंटरनेट पर आते हैं और जानकारी साझा करते हैं। ब्लॉगिंग एलीमेंट्री ऐसी ही लाखों आवाज़ों को और भी सशक्त करने में विश्वास रखने वाला, मेरा बहुत प्यार से बनाया हुआ एक मंच है। इस मंच के पीछे मेरा उद्देश्य भारतीय रचनाकारों को बहुत आगे तक पहुंचाने का है।
पिछले कई सालों से खुद एक उत्साही रचनाकार होने के नाते, एक कर्मशील ब्लॉगर होने के नाते तथा एक सक्षम उद्यमी होने के नाते, आज मुझे दिल से ख़ुशी है कि मैं आप सब के साथ अपने मंच ब्लॉगिंग एलीमेंट्री के माध्यम से जुड़ सकती हूँ। मेरा आज तक का प्राप्त किया गया ज्ञान जो मैंने दुनिया भर से बटोरा है, इस मंच द्वारा आप सब कंटेंट क्रिएटर्स तक आसानी से अब साझा किया जा सकता है।
ब्लॉगिंग एलीमेंट्री हर उस व्यक्ति के प्रति समर्पित है जो बिना थके, बिना रुके अपनी मंज़िल तक बढ़ने के लिए तैयार है। ऐसे हर व्यक्ति को तहे दिल से मेरा सलाम है। मेरा मंच ढाल बनकर आपके पीछे खड़ा रहेगा। आप बस पहला कदम उठाएं।ब्लॉगिंग एलीमेंट्री और मैं स्वयं सदा आपके साथ हूँ । “
– आकृति मट्टू
प्रशंसापत्र
डिजिटल उपस्थिति की बात करें तो आकृति उन चंद लोगों में से हैं जो एक ऑनलाइन निर्माता के रूप में विश्वसनीयता और स्थिरता का प्रमाण देती हैं । वह एक संरक्षक के रूप में SHEROES मंच में बहुत सारी महिलाओं की मदद कर रही हैं। मैं इसके लिए आकृति की आभारी हूँ। उनकी सबसे अच्छी बात यह है कि वह हमेशा सीख रही होती हैं, यथास्थिति को चुनौती दे रही होती हैं और अपने ज्ञान को सबके साथ साझा कर रही होती हैं । वह बेहतरीन हैं !
एक ऐसे इंसान के रूप में जो हर समय कैमरे के पीछे काम करना पसंद करता है, आकृति के लिए कुछ शब्द लिखना मुझे ख़ुशी देता है। आकृति एक दिलचस्प इंसान हैं जो लोगों को अपने हिसाब से काम करने देती हैं। वह लोगों को काम करने के लिए पर्याप्त आज़ादी प्रदान करती हैं, जिससे उनकी रचनात्मकता बाधित न हो। सबसे अच्छी बात यह है कि वह हमेशा लोगों के साथ अपना निष्पक्ष नज़र्या साझा करती हैं, जिससे वे हर समय आगे बढ़ पाते हैं।
आकृति एक उत्तम, प्रेरणादायक और हुनर वाली उद्यमकर्त्ता हैं। मुझे आकृति के बारे में सबसे ज्यादा पसंद है कि वह हमेशा कुछ नया सीखने के लिए तत्पर रहती हैं। ब्लॉग्गिंग एलीमेंट्री एक शानदार और बहुत जरूरी पहल है, जो कई नए कंटेंट क्रिएटर्स को रास्ता दिखाएगा, जिन्हे लगता हैं कि वो ऑनलाइन दुनिया में खो से गए हैं। ऐसे सभी लोगों के लिए यह एक शानदार ऑनलाइन स्पेस है। एक वरदान है मुझे यकीन है कि आकृति की कड़ी मेहनत और विनम्रता ‘BE’ को ऊंचाइयों पर ले जाएगी। इस मंच को मेरी अनेकों शुभकामनाएं
एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसने खुद को पूरी तरह से फिटनेस के लिए प्रतिबद्ध किया है, कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं और 13 साल तक प्रशिक्षण लिया है, मैं परिश्रम, निष्ठा और समर्पण की कीमत जानता हूँ। मुझे लगता था कि केवल एथलीट और फिटनेस के शौकीन लोग ही इन गुणों के अधिकारी हैं, और फिर मैं आकृति से मिला। वह एक बेहतरीन मेंटर और सच्ची लीडर हैं। मैं इतने वर्षों से प्रतीक्षा कर रहा था कि मुझे कोई ऐसा व्यक्ति मिल जाए जो मुझे मेरे व्यवसाय के लिए ऑनलाइन रणनीति बनाने में मदद कर सके। और जैसा कहते है “जब कोई छात्र वास्तव में तैयार होता है, तो उसे एक प्रेरक शिक्षक मिल जाता हैं ” – और यही मेरी कहानी भी है। आकृति ने वास्तव में मेरी सभी मानसिक बाधाओं को तोड़ने में मदद की है। मैं हमेशा आकृति का आभारी रहूँगा। मुझे उम्मीद हैं कि यह मंच मेरी तरह बहुत सारे लोगों की मदद करेगा।
सूचना अधिभार और डेटा अव्यवस्था के समय में, डिजिटल परिदृश्य की गहरी समझ और अंतर्दृष्टि साझा करने के लिए सही ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण रखने वाले किसी व्यक्ति का होना महत्वपूर्ण है । आकृति एक ऐसी व्यक्ति हैं। आकृति के बारे में सबसे प्रशंसनीय कि वह बहुत ही जटिल और अस्पष्ट जीवन स्थितियों को सरल, उल्लेखनीय गतिविधियों में व्यक्त करने की क्षमता रखती हैं जिससे सीखने वाले को बहुत लाभ होता है और व्यवसायऔर व्यक्तिगत विकास में गहरा प्रभाव पड़ता है। वह लोगों के प्रति अपने दृष्टिकोण में शांत और नम्य हैं। उनकी यह विशेषताएं आज के समय में किसी व्यक्ति में पाना मुश्किल है। ब्लॉगिंग एलिमेंट्री को देखकर मैं बहुत खुश और प्रसन्न हूँ और मुझे विश्वास है कि (BE) उन लोगों के लिए एक बेहतरीन संसाधन मार्गदर्शक होगा, जिन्हें अपने लक्ष्यों के साथ प्रगति करने के लिए दिशा और स्पष्टता की आवश्यकता है।
कुछ साल पहले आकृति मेरे स्टार्टअप में पहले कुछ कंटेंट इंटर्न में से एक थी। आकृति द्वारा लिखे गए विस्तृत कंटेट ने मेरे प्लेटफार्म के लिए एक उच्च स्तर निर्धारित किया। कुछ साल बाद, जब मैं उनसे मिली तो वह मुझे सबसे अच्छा SEO, ईमेल विपणन और सोशल मीडिया का उपयोग कर तेजी से आगे बढ़ने की सलाह दे रही थी। आकृति एक रचनात्मक, समर्पित और कड़ी मेहनत करने वाली व्यक्ति है। वह हमेशा सहायता करने के लिए तैयार रहती हैं, लगातार कुछ नया सीखती रहती हैं और अपना ज्ञान दूसरों से साझा करती रहती हैं । मैंने उन्हें डिजिटल स्पेस में अपनी ताकत को बढ़ाते और हौंसलो को बुलंद करते देखा है। और अब वह इसी अबुभव को ब्लॉगिंग एलिमेंट्री जैसे अद्भुत मंच पर सभी के साथ साझा कर रही हैं। आकृति का जो समर्पण लोगों के प्रति है वो काबिले तारीफ़ है। ना आकृति खुद थकती है और ना ही किसी और को कभी थकने देती है।
पेशावर मशवरों वाले घंटे
रणनीतिक अभियान
समस्याओं का समाधान
चाय की चुस्कियां
संपर्क में रहें
हम झूठे प्रस्ताव नहीं बनाते, हम परिणाम दिखाते हैं। हम विकास और लाभप्रदता के वास्तविक मैट्रिक्स का प्रदर्शन करते हैं।
आचरण संहिता
ब्लॉगिंग एलीमेंट्री पर किसी भी प्रकार का भेदभाव हमे बिलकुल स्वीकार नहीं है। हम इस मंच पर , “सबका स्वागत तथा सबका सहयोग” की नीति का पालन करते हैं। इसलिए अगर कोई भी व्यक्ति इस मंच पर लिंग, जाति, धर्म, समुदाय, पंथ, राष्ट्रीयता या रंग के आधार पर भेद भाव करेगा, तो उस पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।